featured देश बिहार

नीतीश कुमार का मंत्रिमंडल तैयार, बीजेपी के 12 और जेडीयू के 14 मंत्रियों ने ली शपथ

cm nitish kumar, cabinet expand, bjp, jdu leader, patna

शनिवार का दिन बिहार की सत्ता के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन रहा है। इस दिन बिहार की सत्ता का एक बार फिर से जन्म हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। शनिवार शाम को नीतीश कुमार की कैबिनेट में 26 मंत्रियों ने शपथ ली है। नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार पटना स्थित राजभवन में किया है। राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने बीजेपी, जेडीयू तथा एलजेपी के कुल 26 विधायकों को मंत्री पद के लिए शपथ दिलाई है।

cm nitish kumar, cabinet expand, bjp, jdu leader, patna
new cabinet of nitish kumar

नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में जेडीयू से 14 विधायक तथा बीजेपी से 11 विधायकों ने शनिवार को शपथ ली है। नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में रामविलास पासवान की एलजेपी से उनके भाई पशुपति कुमार पारस को मंत्री मंडल में जगह दी गई है। आपको बता दें कि कैबिनेट में अधिकतम 35 मंत्री ही हो सकते हैं। लेकिन इस वक्त सिर्फ 26 मंत्रियों को ही शपथ दिलाई गई है। मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार के घर पर बैठक बुलाई गई थी। जिसमें मंत्रियों के नाम पर विचार किया गया था।

इस बैठक में विचार किया गया है कि किस मंत्री को कौन सा पद दिया जाएगा। बैठक में जेडीयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार, बिहार जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और पार्टी सांसद आरसीपी सिंह शामिल हुए तथा बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और बीजेपी नेता नंद किशोर यादव शामिल थे।

Related posts

विद्यार्थियों को नैक मूल्यांकन में श्रेणी सुधार से होने वाले लाभ बताएं: राज्‍यपाल

Shailendra Singh

लखनऊ: एलडीए में पारदर्शिता लाने के बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है मामला

Shailendra Singh

आंखों में ब्लैक फंगस का खौफ, बढ़ी चश्में की मांग, डॉक्टरों ने दिए ये सुझाव

Shailendra Singh