featured यूपी

मुख्यमंत्री आवास पर बैठक, यूपी को MSME हब बनाने में जुटे सीएम योगी

cm yogi 3 मुख्यमंत्री आवास पर बैठक, यूपी को MSME हब बनाने में जुटे सीएम योगी

लखनऊ। यूपी को MSME हब बनाने में जुटे सीएम योगी, UP आइए, उद्योग लगाइए और 1000 दिनों के भीतर आखिरी सौ दिनों में आवेदन कर तय NOC पाइए।

https://www.bharatkhabar.com/somendra-tomar-kovid-ward-spread-disarray/

  • एमएसएमई और ओडीओपी सेक्टर की 90 लाख छोटी बड़ी यूनिटों पर भी सीएम योगी की नजर, हर यूनिट में नए रोजगार सृजित कर 90 लाख नए रोजगार पैदा करने का लक्ष्य
  • प्रत्येक यूनिट में सृजित होगा कम से कम एक अतिरिक्त रोजगार
  • पर्यावरण नियमों को छोड़ बाकी नियमों का किया गया सरलीकरण
  • सब कुछ सही है तो तय सीमा के भीतर देनी ही होगी पर्यावरण समेत सभी NOC 
  • उद्यमियो के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए देकर हर हाथ को रोजगार देने के महाअभियान में जुटे सीएम योगी
  • आटोमोड में पूरी होगी एनओसी की पूरी प्रक्रिया
  • आज इसी महत्वपूर्ण विषय पर टीम – 11 के साथ बैठक कर रहे सीएम योगी
  • मुख्यमंत्री आवास पर हो रही है बैठक
  • यूपी सरकार लगाएगी 12 से 20 मई तक विशाल लोन मेला
  • आनलाइन आवेदन कर कोई भी ले सकता है लोन, लोन मेला के मद्देनजर एसएलबीसी की महत्वपूर्ण बैठक भी
  • उद्यम लगाने वालों को हर तरह की मदद देगी योगी सरकार
  • अधिकारियों को निर्देश, उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए तैयार करें विस्तृत कार्ययोजना
  • कोई भी उद्यम लगाने के बाद एक हजार दिनों में आवेदन कर आखिरी सौ दिनों के भीतर लेनी होगी अनुमति, अधिकारियों को सीएम का निर्देश तेजी से पूरी हो एनओसी की प्रक्रिया 
  • योगी सरकार का लक्ष्य, यूपी में पिछले तीन वर्षों में तेजी से बढ़ी प्रति व्यक्त आय को और बढाने का
  • 2016 में यूपी की प्रति व्यक्ति आय पहुंची थी निचले स्तर पर
  • ओडीओपी, नई चीनी मिलों, पुरानी चीनी मिलों के क्षमता विस्तार, इन्वेस्टर सम्मिट व डिंफेंस एक्सपो के आयोजन जैसे प्रयासों से तीन सालों में प्रति व्यक्ति आय तेजी से बढी
         लखनऊ से राहुल की रिपोर्ट

Related posts

बहराइच: यूपी पुलिस की दबंगई, पानी का पैसा मांगने पर युवक की पिटाई

Shailendra Singh

कल के मुकाबले आज रिपोर्ट किये गए कोरोना के ज्यादा केस, ये हैं आंकड़ा

Shagun Kochhar

Share Market Today: शेयर बाजार की जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 232 अंक गिरा, निफ्टी 19,500 से नीचे

Rahul