featured देश राज्य

सीएम मनोहर पर्रिकर की तबियत नाजुक, एयर एम्बुलेंस से लाया जा रहा गोवा

मनोहर पर्रिकर मंत्रिमंडल में हुआ बड़ा फेरबदल, दो मंत्री तत्काल प्रभाव से हटाए गए,दो नए शामिल

नई दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर रविवार को दिल्ली से अपने गृह राज्य लौट रहे हैं। जहां उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। उन्हे एयर एम्बुलेंस के जरिए  गोवा ले जाया जा रहा है। पर्रिकर को अग्न्याशय की बीमारी के इलाज के लिए 15 सितंबर को दिल्ली के प्रमुख अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।

मनोहर पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर

जानकारी के मुताबिक एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद भी मुख्यमंत्री का गोवा में इलाज चलता रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि सीएम ऑफिस ने गोवा मेडिकल कॉलेज अथॉरिटी को निर्देश दिया है कि पार्रिकर की सेहत को देखते हुए उनका यहीं पर इलाज जारी रखा जाए।

लंबे समय से बीमार चल रहे हैं पर्रिकर

बता दें कि पार्रिकर लंबे समय से बीमार चल रहे हैं जिसके चलते गोवा का कामकाज सुचारू रूप से नहीं चल रहा है और कांग्रेस लगातार पर्रिकर के इस्तीफे की मांग कर रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने भाजपा की गोवा इकाई की कोर कमेटी के सदस्यों एवं गठबंधन सहयोगी दलों के मंत्रियों से एम्स में मुलाकात की थी। उन्होंने इस दौरान लंबित विकास कार्यों कीसमीक्षा की और अपने कुछ विभागों का कार्यभार मंत्रिमंडल के कुछ साथियों को बांटे जाने पर भी चर्चा की।

लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर एम्स में भर्ती

हालांकि, पर्रिकर से अलग से मुलाकात करने वाले सत्तारूढ़ बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी के नेताओं ने राज्य के नेतृत्व में किसी भी तरह के बदलाव से इनकार किया है। पर्रिकर फरवरी के मध्य से ही बीमार हैं और उनका गोवा, मुंबई और अमेरिका के अस्पतालों समेत कई अलग-अलग अस्पतालों में इलाज हुआ है। गोवा से लंबे वक्त तक अनुपस्थिति के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोल दिया था। यहां तक कि कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा तक ठोक दिया था।

Related posts

26 जुलाई को मथुरा में रहेंगे डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य, जानिए पूरा कार्यक्रम

Shailendra Singh

सिक्किमः पीएम मोदी ने राज्य के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया

mahesh yadav

राजस्थान सरकार का सख्त फरमान, नियम तोड़ा तो 72 घंटे के लिए सील होगी दुकान

Saurabh