Breaking News featured देश

अमित शाह पर जमकर बरसीं सीएम ममता बनर्जी, कहा- आप गृह मंत्री हैं आपको झूठ बोलना शोभा नहीं देता है

bcc03765 43b4 4cdf a76f 56e693e4f176 अमित शाह पर जमकर बरसीं सीएम ममता बनर्जी, कहा- आप गृह मंत्री हैं आपको झूठ बोलना शोभा नहीं देता है

कोलकाता। चुनाव आते ही राजनीति पार्टियों में हलचलें शुरू हो जाती है। आज तक यह कोई नहीं समझ पाया है कि अखिर चुनाव आने से पहले ही इन राजनीतिक पार्टियों का वार-पलटवार प्रक्रिया क्यों शुरू होती है। जैसा कि आप जानते हैं कि पश्चिम बंगाल में आगामी साल 2021 में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। जिसके चलते अभी से वार-पलटवार के साथ-साथ दल-बदल प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसी बीच आज भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी टीएमसी में शामिल हो गई है। इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीजेपी को धोखेबाज पार्टी बताते हुए कहा कि वह राजनीति के लिए कुछ भी कर सकती है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में ‘कोई विकास नहीं’ होने के आरोपों पर अमित शाह से कहा कि ‘आप गृह मंत्री हैं आपको झूठ बोलना शोभा नहीं देता है।

हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं- ममता

बता दें कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। ममता ने कहा, ”उन्होंने कल झूठ का पुलिंदा बोला। उन्होंने दावा किया कि हमारा राज्य उद्योग में ‘शून्य’ है, लेकिन हम एमएसएमई क्षेत्र में नंबर एक हैं। उन्होंने दावा किया कि हमने ग्रामीण इलाकों सड़कों का निर्माण नहीं किया, लेकिन हम उसमें नंबर एक हैं। यह भारत सरकार का कहना है। मुख्यमंत्री ने कहा, ”बीजेपी एक ‘धोखेबाज़’ पार्टी है, राजनीति के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं। हम सीएए का विरोध कर रहे हैं जब से यह कानून बना है, वे (बीजेपी) नागरिकों के भाग्य का फैसला नहीं कर सकते, उन्हें अपनी किस्मत खुद तय करने दें। हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं।

बंगाल चुनाव के लिए अमित शाह ने किया था ये दावा-

बंगाल में कमल खिलाने की कोशिशों में लगे अमित शाह शनिवार और रविवार को दो दिवसीय दौरे पर राज्य में थे। उन्होंने दावा किया भगवा दल 200 से ज्यादा सीटें हासिल कर अगली सरकार का गठन करेगा। पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीट हैं। शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल के लोग बदलाव के इच्छुक हैं, क्योंकि वे राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार, उगाही और बांग्लादेशी घुसपैठ से छुटकारा चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो कोई माटी का लाल ही मुख्यमंत्री बनेगा। अमित शाह ने कथित बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भी ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि सिर्फ भाजपा इसे रोक सकती है।

Related posts

 Almora: अल्मोड़ा में आज जिला सहकारी बैंक की 51वी वार्षिक निकाय की बैठक, एक साल का रखा गया लेखा-जोखा

Rahul

दिल्ली सरकार के हर कार्यालय में बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की होंगी तस्वीरें, सीएम अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

Rahul

झूठ बोलना बंद करें अखिलेश यादव : सुरेश खन्ना 

sushil kumar