Breaking News उत्तराखंड

सीएम ने लघु रामायण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

Trivandr, government,womens, gift, Baby,holiday, on adoption, other decisions, Know,

देहरादून। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सर्वे चैक स्थित ओडिटोरियम में भोर सोसाइटी रामनगर द्वारा आयोजित लघु रामायण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर भोर सोसाइटी के कलाकारों द्वारा लोक धुनों एवं सरल हिन्दी भाषा के साथ रामायण का संक्षिप्त मंचन किया गया।

Trivandr, government,womens, gift, Baby,holiday, on adoption, other decisions, Know,

इस मौके सीएम रावत ने कहा कि राम मर्यादा के प्रेरक हैं इनके चरित्र का चित्रण और मंचन लोगों में और समाज में एक स्वच्छ भावना का संचार करता है। उन्होने कहा कि भोर कला सोसायटी ने रामलीला का जो सूक्ष्म मंचन किया है। आज के व्यस्ततम समय में विधाओं एवं धरोहरों को कम समय में रोचकता के साथ प्रकट करने का सराहनीय प्रयास किया है।

इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ सूबे के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होने कहा कि भोर कला सोसायटी का ये प्रयास सार्थक है, रामायण के इस सूक्ष्म और आकर्षक मंचन को उत्तर भारत के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में दिखाया जा सकता है।

Related posts

भारतीय वायुसेना में काम कर चुका है आतंकी गौस मोहम्मद!

kumari ashu

किसानों ने एक स्वर में कहा ‘दिल्ली चलो’, पढ़ें-आखिर क्या है किसानों की मांगें

Hemant Jaiman

AIADMK से निष्कासित नेता वीके शशिकला के पति का निधन

rituraj