featured देश मनोरंजन राज्य

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की ‘फिल्म पॉलिसी’ का शुभारंभ किया

हरियाणा फिल्म पॉलिसी सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की 'फिल्म पॉलिसी' का शुभारंभ किया

हरियाणाः शनिवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सूबे में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप आधार पर फिल्म सिटी बनाई जाएगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फिल्म सिटी बनाने की बात गुड़गांव में हरियाणा की फिल्म पॉलिसी लॉन्च करते हुए कही थी।मालूम हो कि इस कार्यक्रम में हरियाणा की पृष्ठभूमि के बॉलीवुड कलाकार भी उपस्थित थे। उन्होंने भी हरियाणवी फिल्म पॉलिसी को सराहा।

 

हरियाणा फिल्म पॉलिसी सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की 'फिल्म पॉलिसी' का शुभारंभ किया
सीएम खट्टर ने गुड़गांव में शुभारंभ की हरियाणा की फिल्म पॉलिसी

इसे भी पढ़ेःहरियाणा: रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी, मुसाफिर परेशान

मनोहर लाल खट्टर कहा कि हरियाणा फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि है। और यहां पर फिल्म शूटिंग करने वाले फिल्म निर्माताओं को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। फिल्म पॉलिसी जल्द ही मुंबई में भी लॉन्च की जाएगी। ताकि मुंबई में भी फिल्मी जगत की हस्तियों को शूटिंग लोकेशन व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी मिले।

मुख्यमंत्री ने फिल्म व्यवसाय को रोजगार के लिए अहम साधन बताया। साथ ही कहा कि हम चाहते हैं कि प्रत्येक भाषा की फिल्मों की हरियाणा में शूटिंग हो ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके। अभी तक हरियाणा को कल्चर के नाम पर एग्रीकल्चर के रूप में देखा जाता था। लेकिन अब हरियाणा फिल्म पॉलिसी जारी होने के बाद हमारे प्रदेश का नाम कृषि, खेल और रक्षा क्षेत्र के अलावा फिल्मी क्षेत्र में भी पूरे सम्मान के साथ लिया जाएगा।

खट्टर ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जो फिल्म पॉलिसी जारी की गई है वह बॉलीवुड जैसे प्रसिद्ध क्षेत्र की मशहूर हस्तियों से परामर्श करके बनाई गई है। इस मौके पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी प्रदेश के कलाकारों को बधाई देते हुए फिल्म पॉलिसी की प्रशंसा की।

बता दें कि इस कार्यक्रम के मौके पर लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह, विधायक उमेश अग्रवाल व तेजपाल तंवर, मुख्यमंत्री के प्रधान ओएसडी नीरज, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, गुड़गांव के आयुक्त डी सुरेश, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, भाजपा प्रवक्ता सत्यप्रकाश समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

महेश कुमार यादव

Related posts

लखनऊ विधानभवन के सामने युवती ने की आत्‍मदाह की कोशिश, लगाया ये आरोप

Shailendra Singh

ऑनलाइन रिलीज हुई कीर्ति सुरेश की नई फिल्म ‘पेंगुइन’, जाने क्या रहा रिव्यू

Rani Naqvi

बारिश से दिल्ली-NCR की सड़कें बनीं नहर, जाम में फंसे दिखे वाहन और यात्री

bharatkhabar