featured यूपी

मेरठ में नोट बंदी पर सीएम केजरीवाल ने बोला पीएम मोदी पर हमला

CM KAJRIWAL 1 मेरठ में नोट बंदी पर सीएम केजरीवाल ने बोला पीएम मोदी पर हमला

मेरठ। मेरठ में नोटबंदी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बोले जो बोलूंगा पूरी जिम्मेदारी से बोलूंगा नही तो वो मुझपर केस कर देंगे पहले ही 24 केस चल रहे है। ये नोट बंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है 8 लाख करोड़ का घोटाला है। मुकेश अंबानी नोट बंदी की तारीफ कर रहे है, किसानों को हार्टअटैक हो रहा है, कला धन कैसे खत्म होगा, नोट बंदी कुछ मित्रो को फायदा के लिए है, पी एम ने कालाधन वालो से अपील की है कि 50,50 कर लो, कोई नही पूछेगा पैसा कहा से आया।

cm-kajriwal

 

इससे पहले दिल्ली के सी एम अरविन्द केजरीवाल सहित मंत्री मनीष सिसोदिया, कपिल मिश्रा, संजय सिंह मेरठ पहुचे । नोट बंदी के खिलाफ आज  मेरठ में विशाल जनसभा का आयोजन  किया गया है। इस मौैके पर मनीष सीसोदिया दिया ने कहा नए और  नकली नोट के साथ बी जी पी नेता और कार्यकर्ताओं पर पकड़े जा रहे है, मोदी जी को यूपी ने 73 सीटे दी, लेकिन मोदी जी ने सभी का पैसा लूट लिया लेकिन अंबानी अडानी का काला धन नही दिखता है, जबकि आम आदमी का ही काला धन दिखता है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने रैली में कहा कि जब मोदी जी कला धन वालो को फायदा पहुचाना था तो नोट बन्द क्यू किए। लाइन में केवल गरीब और आम लोग लाइन में लगे हैं। 6 लाख करोड़ रूपये आम लोगो ने जमा कर दिया। लेकिन काला धन वाले जमा करने नही आये। 8 लाख करोड़ का घोटाला है, जब से मोदी जी पी एम बने है तब से मोदी जी ने 1 लाख 14 हजार करोड़ रूपये का लोन बड़े लोगो का माफ़ कर दिया। केवल 2 साल में ऐसा किया, सुप्रीम कोर्ट पूछ रहा है केंद्र से की किस किस के पैसे माफ़ किये लिस्ट नही देने दे रहे मोदी जी, पैसे क्यू माफ़ करे।

मोदी जी लगातार  लोगों का कर्ज माफ करते जा रहे हैं, 8 हजार करोड़ का लोन लेकर विजय मालिया को भगा दिया। 3 दिन पहले ही विजय मालया का 12 सो करोड का लोन माफ़ कर दिया मोदी जी ने आखिर माल्या पर इतनी कृपा क्यूं।  कई बैंकों का दीवाल निकल गया पैसे माफ़ करके। फिर मोदी जी ने ये नया कारनामा रचा। सबसे पहले बी जे पी ने अपने पैसे से पूरे देश में जमीन खरिद ली, फिर अपने बड़े दोस्तों को नोट बंदी के बारे में बताया और पैसे ठिकाने लगा दिए। 1लाख14 हजार करोड़ तो माफ़ कर दिए और अभी 8 लाख करोड़ और माफ़ करने है। इसलिए लोगो के पैसे जमा करा रहे है, कला धन खत्म नही करना है, 648 लोगो के सिविक्स बैंक में अकाउंट है, उनकी लिस्ट पर काम नही किया। कांग्रेस ने भी भ्र्ष्टाचार किया था, कोयला घोटाला और 2जी घोटाला, लेकिन मोदी की ने ढाई साल में ही 8 लाख करोड़ का घोटाला कर दिया

rahul-gaupta(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

शिल्पा शेट्टी बेटी समीशा के साथ करती दिखीं मस्ती, देखें वायरल वीडियो

Kalpana Chauhan

कोरोना के चलते गहलोत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, स्कूल कॉलेज बंद, बोर्ड परीक्षाए भी स्थगित

Rani Naqvi

बार-बार बाधित किए जाने के बाद राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित

Rahul srivastava