देश featured

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने रखी संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में 362 बिस्तरों वाले नए ट्रॉमा सेंटर की आधारशिला

केजरीवाल दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने रखी संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में 362 बिस्तरों वाले नए ट्रॉमा सेंटर की आधारशिला

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में 362 बिस्तरों वाले नए ट्रॉमा सेंटर की आधारशिला रखी। ट्रॉमा सेंटर में आईसीयू और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के साथ ही छह सर्जिकल रूम होंगे। इसके 18 महीनों में तैयार होने की उम्मीद है। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिहार के लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और पांच लाख का फ्री में इलाज कराकर चले जाते हैं। उन्होंने कहा, ”ये बात ठीक है कि अस्पतालों के बाहर कतार लंबी है। इसके बड़े कारण हैं। यहां बाहर से लोग इलाज कराने के लिए आते हैं। बॉर्डर का एक अस्पताल है उसका हमने सर्वे कराया था। 80 प्रतिशत मरीज दिल्ली के बाहर के थे। अगर दिल्ली के लोगों का इलाज करना हो तो अस्पताल बहुत हैं।

उन्होंने आगे कहा, ”दिल्ली में जिस तरह की व्यवस्था है इस तरह की व्यवस्था किसी राज्य में नहीं है। ऐसा है कि बिहार से एक आदमी 500 का टिकट लेता है और दिल्ली में आता है और अस्पताल में पांच लाख का ऑपरेशन फ्री में कराके वापस चला जाता है। इससे खुशी भी होती है कि अपने ही देश के लोग हैं उन्हें इलाज मिलना चाहिए। सभी को खुश रहना चाहिए। लेकिन दिल्ली की भी अपनी क्षमता है। दिल्ली पूरे देश के लोगों का इलाज कैसे करेगी? जरूरत है कि देश के अंदर व्यवस्था सुधरे।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “हमनें सिर्फ एक परियोजना (ट्रॉमा सेंटर) में ही 190 करोड़ रुपये बचाए हैं। अगर मैं इन रुपयों का इस्तेमाल दवाओं, उपचार और दिल्ली के लोगों के लिये मुफ्त टेस्ट के लिए करुं तो क्या यह गलत है? विपक्ष का दावा है कि हमनें लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं देकर रुपयों की बर्बादी की है।

केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में विभिन्न स्तरों पर स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचों का व्यापक विस्तार किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य देखभाल मॉडल को डेनमार्क की तर्ज पर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 200 मोहल्ला क्लीनिकों का निर्माण किया है और अगले 10-15 दिनों में 200 और मोहल्ला क्लीनिकों का निर्माण पूरा हो जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि दिसंबर तक 300 अतिरिक्त मुहल्ला क्लीनिकों के पूरा हो जाने की उम्मीद है।

Related posts

प्रयागराज: जिला पंचायत चुनाव से पहले सपा को झटका, पार्टी MLC इस मामले में गिरफ्तार

Shailendra Singh

दलित लड़की से शादी कर राहुल समाज के सामने मिसाल पेश कर सकते हैं- रामदास अठावले

Pradeep sharma

दयाल सिंह कॉलेज का नाम बदलने वालों को केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने दी ये नसीहत

Rani Naqvi