featured देश

सीएम केजरीवाल ने केंद्र से की अपील, रद्द की जाएं CBSE परिक्षाएं

केजरीवाल

देश में कोरोना के चलते हाहाकार मचा हुआ है। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार से अपील की कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए।

केंद्र सरकार से सीएम की अपील

केजरीवाल ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि बहुत जरूरी हो तभी नियम का पालन करते हुए घर से बाहर निकलें। साथ ही केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए तुरंत CBSE के पेपर्स रद्द किए जाने चाहिए। उन्होने कहा कि CBSE एग्जाम में 6 लाख बच्चे दिल्ली में परीक्षाओं में बैठेंगे। मेरी हाथ जोड़कर केंद्र सरकार से अपील है कि CBSE की परीक्षाओं को कैंसिल किया जाए और बच्चों को पास करने का कोई दूसरा तरीका हो सके तो निकाला जाए। सीएम ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान 1 लाख अध्यापक शामिल होंगे इस वजह से संक्रमण फैलने का पूरा खतरा है।

अस्पतालों के साथ बैंक्वेट हॉल होंगे अटैच

साथ ही सीएम ने कहा कि दिल्ली में लगातार बढ़ते मामलों की वजह से अस्पतालों के साथ अब बैंक्वेट हॉल को अटैच किया जाएगा, जहां कम खतरे वाले पेशेंट का इलाज होगा। वहीं अस्पताल में केवल उन मरीजों का इलाज किया जाएगा जिनकी स्थिति ज्यादा खराब है।

24 घंटे में 11,492 नए केस आए

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 11,492 नए केस सामने आए हैं, जबकि 72 लोगों की मौत हुई है। बता दें आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गयी है जो एक दिन पहले 9.43 प्रतिशत थी। राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 7,36,688 हो गए और मृतकों की संख्या 11,355 हो गई।

Related posts

भारत चीन के बीच फिर बढ़ा तनाव, दोनों तरफ से सैनिक तैनात

Rani Naqvi

प्रदेश में लगा 20 किलो वॉट का सहकारी सोलर पॉवर प्लांट

Rani Naqvi

HP ने राज्य लोक सेवा आयोजित महिलाओं को प्रतियोगी परीक्षा शुल्क भुगतान की छूट

Trinath Mishra