Breaking News उत्तराखंड

विश्व मात्स्यिकी दिवस पर सीएम ने कृषकों को किया सम्मानित

cm ne kiya sammanit विश्व मात्स्यिकी दिवस पर सीएम ने कृषकों को किया सम्मानित

देहरादून। विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीर शिरोमणि माधव सिंह भंडारी किसान भवन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मत्स्य विभाग एवं मत्स्य पालकों को विश्व मात्स्यिकी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए मछली पालन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। मछली पालन को मार्केटिंग की समस्या नहीं होती, और ना ही मूल्य की शिकायत होती है।

cm ne kiya sammanit विश्व मात्स्यिकी दिवस पर सीएम ने कृषकों को किया सम्मानित

सीएम रावत ने कहा कि मत्स्य पालन में जागरूकता की कमी के कारण हम आवश्यकता के अनुरूप उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। विभाग इस दिशा में कई बड़े काम कर रहा है। लोगों को और इस व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को उत्पादन बढ़ाने के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम भी विभाग की ओर से चलाए जा रहे हैं। हम आने वाले भविष्य में इस सन्दर्भ में कई अन्य कार्यक्रमों को भी लेकर आने वाले हैं। हमें इस दिशा में और अधिक मजबूती तब मिलेगी जब इस व्यवसाय से जुड़ा व्यक्ति शिक्षा की ओर आगे बढ़ेगा। क्योंकि यदि हमारा किसान पढ़ा लिखा होगा, तो नई तकनीक का उपयोग कर अपने उत्पादन को बढ़ा सकेगा।

इस अवसर पर मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को भी सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने चयनित मत्स्य पालकों को इंसुलेटेड वैन, मोबाइल फिश आउटलेट एवं आईसबॉक्स से लैस मोटरबाइक भी वितरित किया। इस मौके पर राज्यमंत्री रेखा आर्या के अलावा सचिव मत्स्य आर.मीनाक्षी सुंदरम एवं निदेशक यूसर्क दुर्गेश पंत भी उपस्थित थे।

Related posts

‘The Grand Daughter Project’ पुस्तक का विमोचन, महापौर बोलीं- महिलाओं के बिना किसी राष्ट्र का विकास संभव नहीं

Aditya Mishra

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या, 40 लाख से ज्यादा ने कराया रजिस्ट्रेशन

Rahul

एनएच हाइवे के बंद होने से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, तीन दिन से नहीं मिला खाने पीने का सामान

Kalpana Chauhan