Breaking News featured उत्तराखंड देश

बदरीनाथ पुनर्निमाण समय से पूरा करने के सीएम ने दिए निर्देश, उचित व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से कही ये बात

WhatsApp Image 2021 02 02 at 3.41.25 PM बदरीनाथ पुनर्निमाण समय से पूरा करने के सीएम ने दिए निर्देश, उचित व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से कही ये बात

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में केदारनाथ एवं बदरीनाथ के पुनर्निमाण कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बर्फवारी के कारण जो कार्य बाधित हुए उन कार्यों में तेजी लाई जाए। केदारनाथ एवं बदरीनाथ के कपाट खुलने से पूर्व श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण प्रकृति के सभी कार्य पूर्ण किये जाए। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत बैठने, पेयजल एवं शेड की भी उचित व्यवस्था हो। जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मन्दिर के आस-पास सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए।

प्रथम चरण में मंडप से संबधित कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका- सचिव पर्यटन

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में केदारनाथ एवं बदरीनाथ के पुनर्निमाण कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने जानकारी दी कि केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में प्रथम चरण में मंडप से संबधित कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। 15 अप्रैल तक यह कार्य पूर्ण हो जायेगा। मंदाकिनी पर बन रहे 60 मीटर स्पान ब्रिज का कार्य यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व पूर्ण हो जायेगा। केदारनाथ में तीन गुफाओं एवं सरस्वती घाट का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शंकराचार्य समाधि का कार्य जल्द पूर्ण हो जायेगा। शंकराचार्य की मूर्ति बनकर तैयार हो गई है। अधिकांश फैमली ब्लाॅक बनकर तैयार हैं। इनका आवंटन जल्द किया जायेगा। केदारनाथ में लगभग 180 करोड़ रूपये के कार्य पूर्णता की ओर हैं। केदारनाथ पुनर्निमाण कार्यों के द्धितीय चरण में 128 करोड़ रुपये के कार्य भी जल्द शुरू किए जाएंगे।

बैठक में ये लोग रहे उपस्थित-

इसके साथ ही बैठक में जानकारी दी गई कि बदरीनाथ में प्रथम चरण में 245 करोड़ रुपये के कार्यों का प्लान तैयार हो चुका है। यात्रा सीजन को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण प्रकृति के कार्यों को पहले प्राथमिकता दी जायेगी। बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन, गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन अपर सचिव आशीष चैहान, श्री आर. राजेश कुमार एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Weather: कड़ाके की ठंड के साथ पूरे उत्तर भारत में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें आज का मौसम

Neetu Rajbhar

चाचा-भतीजे की लड़ाई मुलायम की लिखी कहानी : अमर सिंह

shipra saxena

बाढ़ से असम में जनजीवन बेहाल, 20 जिलों के लाखों लोग प्रभावित, ट्रेनों में फंसे 2800 यात्रियों का किया रेस्क्यू

Rahul