Breaking News featured उत्तराखंड देश

Republic Day: सीएम ने आवास पर किया ध्वजारोहण, बोले- आज है गौरव का पल

WhatsApp Image 2021 01 26 at 1.09.22 PM Republic Day: सीएम ने आवास पर किया ध्वजारोहण, बोले- आज है गौरव का पल

देहरादून। जैसा कि सभी जानते हैं आज ही के दिन यानि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। आज ही के दिन से हम अपने बनाए हुए संविधान के आधार चलने लगे। इसके साथ ही इस मौके पर सभी देशवासियों द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इसी बीच सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने-अपने आवास पर ध्वजारोहण किया जा रहा है। साथ ही देशवासियों को भी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी जा रही हैं। इसी बीच उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास और भाजपा प्रदेश कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही सीएम से सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान सीएम के साथ मुख्य सचिव और डीजीपी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।

हमारा गणतंत्र दुनिया का सबसे मजबूत गणतंत्र- सीएम रावत

WhatsApp Image 2021 01 26 at 12.11.08 PM Republic Day: सीएम ने आवास पर किया ध्वजारोहण, बोले- आज है गौरव का पल

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ध्वजा रोहण कर राज्य को संबोधित किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। स्वतंत्रता आन्दोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले एवं देश की एकता एवं अखण्डता के लिए कार्य करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने उनको श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत गणतंत्र बनकर उभरा है। आज दुनिया की नजर भारत पर है। भारत में वसुधैव कुटुम्बकम की सोच है। आज भारतीय अपनी पहचान के साथ दुनिया में जाता है। सीमित संसाधनों के बावजूद भी देश एव प्रदेश में कोविड काफी नियंत्रण में है। हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में कोरोना वैक्सीन तैयार की है। भारत कोविड पर पूर्ण नियंत्रण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण किया-

वहीं इसके उपरान्त मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजानदास आदि उपस्थित। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने परेड ग्राउण्ड देहरादून में गणतंत्र दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

 

 

Related posts

यूपी में कोरोना के 593 सक्रिय केस, 50 जिलों में नहीं मिला एक भी मामला

Shailendra Singh

सावधान! यूपी के इन जिलों में फिर लग सकता है कोरोना कर्फ्यू    

Shailendra Singh

पिनराई विजयन ने केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

bharatkhabar