featured Breaking News देश

हेमंत सोरेन का पूर्व सीएम रघुवर पर निशाना, कहा- भ्रष्टाचार मामले में पर्याप्त सबूत, कार्रवाई होना तो निश्चित

hemant soren हेमंत सोरेन का पूर्व सीएम रघुवर पर निशाना, कहा- भ्रष्टाचार मामले में पर्याप्त सबूत, कार्रवाई होना तो निश्चित

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार 29 दिसंबर को एक साल पूरा करने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर कुछ नई योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं.

इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने एनडीवी द्वारा लिये गए एक इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया. सीएम हेमंत ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर टिप्पणी की है.

पूर्व सीएम दास पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सीएम का बयान
सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर बयान देते हुए कहा कि रघुवर दास के खिलाफ हमारे पास भ्रष्टाचार मामले में पर्याप्त सबूत हैं. हम द्वेष की भावना से कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उनके राज में झारखंड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, इस बात कोई नहीं नकार सकता.

‘द्वेष की भावना से कार्रवाई करना BJP का काम’
सीएम हेमंत ने कहा कि उनके राज में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार हुआ है. सीएम ने कहा कि द्वेष की भावना से कार्रवाई करना बीजेपी का काम है, झारखंड मुक्ति मोर्चा का नहीं.

हवा में नहीं हो रही कार्रवाई- सीएम
सीएम ने कहा कि पूर्व सीएम पर कार्रवाई हवा में नहीं हो रही. पूरी कार्रवाई सबूतों के साथ हो रही है. उनपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के कागज और दस्तावेज हैं. सभी दस्तावेज को नियमित रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है. कई बड़े पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की पहल हो चुकी है.

‘आलोचना करने वालों का काम है आलोचना करना’
सीएम ने चुनाव के दौरान किये गये वादों के सवाल पर कहा कि देश महामारी से गुजर रहा है और सबने देखा है कि इस दौरान झारखंड सरकार ने अलग अलग जगहों पर फंसे लोगों, मजदूरों, किसानों की मदद की है. उन्होंने कहा कि हमने अन्य राज्यों में फंसे लोगों को वापिस लाया और उनके रोजगार सृजन के लिए बखूबी इंतजाम किया.

सीएम ने कहा कि हम झारखंड को ऐसी स्थिति में पहुंचाना चाहते हैं कि फिर से कभी झारखंड को किसी का मोहताज नहीं होना पड़े. साथ ही विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षियों का काम है आलोचना करना और वो इससे पीछे नहीं हटेंगे. लेकिन जनता जानती है कि सरकार क्या कर रही है.

Related posts

एवेन्यू सुपरमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी व्यक्तिगत तैार पर बने भारत के पांचवे सबसे अमीर शख्स

Rani Naqvi

पीएनबी घोटाला: बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार,अगला नंबर राहुल-सोनिया का

Vijay Shrer

अब अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के कमर्चारियों को पांच साल की वीज़ा देगा यूएई, शेख ने दी ट्विट कर जानकारी

Rani Naqvi