Breaking News यूपी

सीएम ने 51 SDM को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले पारदर्शी हो रही भर्ती

लखनऊ: बकरीद को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश, पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में 51 नवनियुक्त उपजिलाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दैरान उन्होंने सभी सफल लोगों को बधाई दी और उनके बेहतर कार्यकाल के लिए शुभकामना दी।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में अब सभी भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी जा रही है। इसी के बेहतर परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीते दिनों 2017 के भी नियुक्ति पत्र बांटे गए, जबकि साल 2021 चल रहा है। अब ऐसी देरी नहीं देखी जा रही है। यह सरकार के कुशल कामकाज का प्रमाण है।

कुल 10 लोगों को सीएम के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। जबकि कुल लोग 51 रहे, जिन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। जिन 10 लोगों को सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया, उनमें पूनम गौतम, प्रियंका कुमारी, अभिषेक सिंह, अखिलेश कुमार यादव, युगांतर त्रिपाठी, अमन देवल, प्रीति सिंह, सना अख्तर मंसूरी और शिवम सिंह शामिल रहे।

कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री सुरेश खन्ना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।  यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा बीते दिनों परीक्षा आयोजित की गई थी। इसी में राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2019 में चयनित हुए सभी उप जिलाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

Related posts

शामलीः परिवार के 18 सदस्यों ने की हवन कर घर वापसी, 15 साल पहले अपनाया था इस्लाम

Shailendra Singh

यूपी में 7 नवम्बर को 7 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

Trinath Mishra

राज्यसभा की कार्यवाही से विपक्ष का बहिष्कार, 8 सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग

Samar Khan