उत्तराखंड Breaking News

बोर्ड की परीक्षा को लेकर सीएम ने दी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं

Trivandr, government,womens, gift, Baby,holiday, on adoption, other decisions, Know,

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है। उन्होंने विद्यार्थियों से तनावमुक्त होकर स्वयं के अन्दर आत्मविश्वास का भाव जागृत कर परीक्षा में शामिल होने को कहा है।

Trivandr, government,womens, gift, Baby,holiday, on adoption, other decisions, Know,

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि सभी छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में निश्चित रूप से सफल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी छात्रों से तनावमुक्त होकर परीक्षा देने तथा परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाये जाने की सीख दी है। उन्होंने अभिभावकों से भी विद्यार्थियों के प्रति सकारात्मक और सहयोगपूर्ण व्यवहार रखने की अपील की है।

सोमवार से सूबे में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इस बार परीक्षा के लिए प्रदेश में 1309 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। इस बार की परीक्षा में हाईस्कूल में लगभग 149445 और इंटरमीडियट में 132381 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। हाईस्कूल संस्थागत में 144518 और व्यक्गित में 4927 छात्र-छात्राएं शामिल है। जबकि इंटरमीडिएट संस्थागत में 124888 और व्यक्तिगत में 7493 छात्र-छात्राओं शामिल हो रहे हैं। इस बार की परीक्षा को सफल बनाने के लिए सूबे में 1309 केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 230 संवेदनशील तथा 28 अतिसंवेदनशील हैं। नकलविहीन परीक्षा को लेकर मुख्यालय स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई हैं।

Related posts

भारी आपदा के कारण अल्मोड़ा जनपद में हुआ 55 करोड का नुकसान, बैठक में लगाया गया अनुमान

Neetu Rajbhar

10 नवंबर को होगा Apple का तीसरा इवेंट, जानें क्या होगा लांच

Samar Khan

बिहार सरकार का आदेश, वेतन रहीत कर्मियों को एक साथ मिलेगी तीन साल की सैलरी

Breaking News