Breaking News यूपी

Lucknow: आज व्यायाम प्रशिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र

यूपी में कोरोना रिकवरी दर 98.6 फीसदी, सीएम योगी ने दिए अहम निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मिशन रोजगार श्रृंखला का काम तेजी से चल रहा है। इसी के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यायाम पर प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रदेश में लगातार नौकरी के नए रास्ते खोले जा रहे हैं।

आज के कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। इन सभी को भी नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इन पदों पर चयन यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किया गया है। यह आयोजन शाम को 4 बजे कालीदास मार्ग सीएम आवास पर होगा।

508 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों की तैनाती

उत्तर प्रदेश में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तहत 508 पदों पर भर्ती पूरी की जा रही है। जिसमें क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा 26 व्यायाम प्रशिक्षकों की तैनाती हो रही है।

यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश मिशन रोजगार श्रृंखला के तहत किया जा रहा है। कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की बढ़ाई हुई है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा प्रतीक के तौर पर कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे, इस दौरान सभी लोगों को वह संबोधित भी करेंगे।

Related posts

सऊदी अरब: भारतीय मजदूर की पाकिस्तानी ने की पिटाई, वेंटीलेटर पर पहुंचाया

Trinath Mishra

कांग्रेस ने कहा स्मृति ईरानी ने की वित्तीय अनियमितता, कैबिनेट से फौरन हटाए

bharatkhabar

TokyoOlympics2020: पीवी सिंधु का कांस्य पदक पर कब्‍जा, राष्‍ट्रपति से लेकर सीएम योगी तक ने दी बधाई

Shailendra Singh