featured पंजाब राज्य

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिह ने दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात

पंजाब सीएम मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिह ने दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिह ने सोमवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। कैप्टन की मुलाकात के बाद दिल्ली से लौटते ही मंत्रिमंडल विस्तार लगभग तय माना जा रहा है। मंत्री मंडल में जहां पुराने मंत्रियों का विभाग बदला जा सकता है, वहीं नए चेहरों को भी जगह मिल सकती है। जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर विपक्ष के आरोपों के चलते कैप्टन द्वारा उनके विभाग में फेरबदल हो सकता है।

वहीं खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू का विभाग भी बदला जा सकता है। दो दलित मंत्रियों चरणजीत सिंह चन्नी और अरुणा चौधरी में से एक को बदला जा सकता है, बदलाव के रूप में दलित नेता राजकुमार वेरका को मंत्री पद मिल सकता है। कैप्टन ने कांग्रेस अध्यक्ष से सीएए के खिलाफ पंजाब विधानसभा सत्र के दौरान अकाली दल और भाजपा द्वारा लिए गए स्टैंड को दिल्ली चुनाव में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, पर चर्चा की।

बता दें कि रेत की खदानों की नीलामी विवाद में फंसे पुराने नेता राणा गुरजीत सिंह की मंत्रिमंडल में वापसी तय है। स्पीकर राणा केपी भी मंत्रिमंडल में लिए जाएंगे। ब्रह्म मोहिंद्रा से स्थानीय निकाय मंत्री का कार्यभार लेकर किसी और को दिया जा सकता है। कैप्टन ने सोनिया गांधी से राज्यसभा सांसद और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा द्वारा अपनाए जा रहे बगावती तेवरों से हो रहे नुकसान का जिक्र किया है। ज्यादातर विधायक और मंत्री बाजवा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related posts

मद्रास हाईकोर्ट ने सरकार को दिया सुझाव, अगड़ी जातियों को आरक्षण देने पर करें विचार

Breaking News

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाई दूध की कीमतें, आज रात 12 बजे से लागू होगी बढ़ी हुई कीमतें

Neetu Rajbhar

विजयदशमी पर इन चार राशियों के लिए है कुछ खास जाने इस खबर में

piyush shukla