उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत ने विधान सभा में प्रवेश के लिए ई-गेट पास सिस्टम का शुभारम्भ किया

e gate 00000 सीएम रावत ने विधान सभा में प्रवेश के लिए ई-गेट पास सिस्टम का शुभारम्भ किया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में सचिवालय/विधान सभा में प्रवेश के लिए आगन्तुकों के लिए ई-गेट पास सिस्टम का शुभारम्भ किया। सचिवालय/विधान सभा में वर्तमान पास व्यवस्था के साथ-साथ ई-पास व्यवस्था लागू की गयी है। यह स्वचालित व्यवस्था है। आगन्तुकों, कर्मचारियों तथा कार के लिए किसी भी स्थान तथा किसी भी समय गेट पास बनाया जा सकता है। ई-पास व्यवस्था हेतु पूर्व-पंजीकरण करवाया जा सकता है। इससे बाहर से आने वाले आगन्तुकों की पहचान आसानी से हो सकेगी। इससे गेट पास में शुद्धता ज्यादा साफ फोटाग्राफ तथा एम. आई.एस. रिर्कोडिग सुनिश्चित होगी।

e gate 00000 सीएम रावत ने विधान सभा में प्रवेश के लिए ई-गेट पास सिस्टम का शुभारम्भ किया

बता दें कि ई-पास व्यवस्था हेतु आगन्तुक अपने तथा अपने वाहन के लिए सम्बन्धित अधिकारी से निर्धारित तिथि पर मिलने के लिए गेट पास हेतु eGatepass-uk.in पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। एक बार आगन्तुक द्वारा गेटपास हेतु आवेदन करने पर एप्लीकेशन द्वारा सम्बन्धित कार्यालय को स्वीकार/अस्वीकार करने हेतु भेजा जायेगा। एक बार आवेदन स्वीकार होने पर आगन्तुक को उनके उनके मोबाइल एवं ई-मेल पर एक ओ.टी.पी. भेजा जायेगा। आगन्तुक ओ.टी.पी. भरकर गेटपास के बूथ पर गेटपास प्रिंट कर सकता है। आगन्तुक गेटपास एप पर भी गेटपास हेतु आवेदन कर सकता है।

वहीं निदेशक आई.टी.डी.ए. श्री अमित सिन्हा ने बताया कि ई-पास सिस्टम के सम्बन्ध में आई.टी.डी.ए. के माध्यम से सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है तथा गेट पास बूथ से गेट पास हेतु कम्प्यूटर भी स्थापित कर दिया गया है। जिसका संचालन सुरक्षा कर्मिकों के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही ई-गेट पास सुविधा के सम्बन्ध आई.टी.डी.ए. के माध्यम से सचिवालय/विधान सभा में तैनात 92 निजी सचिवों को व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा भी उपस्थित थी।

Related posts

पाक सेना ने भारत को दी गीदड़ धमकी कहा, हम परमाणु संपन्न देश

mahesh yadav

बैन हुई पॉलीथीन, इस्तेमाल करने पर देगा होगा 5,000 जुर्माना

shipra saxena

Uttarakhand Election 2022: पीएम मोदी की वर्चुअल रैली आज, राजनाथ सिंह गुवाहाटी में करेंगे चुनाव प्रचार

Neetu Rajbhar