featured यूपी

नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन में देरी होने पर सीएम नाराज, दिए कार्रवाई के निर्देश

नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन में देरी होने पर सीएम नाराज, दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को निर्देश जारी किया है। सीएम ने नवनियुक्त शिक्षकों के दस्तावेंजों के सत्यापन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। सीएम ने कहा है कि शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्पायपन में और ज्यादा देरी होती है तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

धीमी सत्यापन प्रक्रिया से शिक्षक परेशान

पिछले साल बेसिक शिक्षा विभाग ने 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की थी। इन नए शिक्षकों के दस्तावेज के सत्यापन में देरी आ रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने बताया है कि 60 प्रतिशत शिक्षकों के सत्यापन का कार्य कर उनकों वेतन दिया जा रहा है।

सीएम ने अधिकारियों को दी चेतावनी

सत्यापन की वजह से वेतन ना मिल पाने से शिक्षक परेशान है। शिक्षकों ने इस बात की शिकायत सीएम योगी से की। सीएम ने मामले पर संज्ञान लेते हुए  सत्यापन का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

Related posts

गोरखपुर: कोरोना काल के बाद फिर से रफ्तार पकड़ेगी गरीब रथ, किराए में हुआ बदलाव

Shailendra Singh

दिल्लीः एम्स में युवक के पेट से निकाला टूथ ब्रश, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

mahesh yadav

महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड, एक दिन में आए 36 हजार के करीब केस

Saurabh