मजीठा। 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर काम करना अब शुरू कर दिया है। पंजाब और यूपी में रण जीतने के लिए कांग्रेस जोरो-शोरों से तैयारी कर रही है। चुनावी समीकरण को रंग देने और आम जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिवसीय पंजाब दौरे पर है। इस दौरान वो आज मजीठा पहुंचे और जनता को संबोधित कर रहे हैं।
राहुल गांधी के भाषण की अहम बातें:-
- केजरीवाल दिल्ली और पंजाब दोनों के सीएम बनना चाहते है
- पंजाब को पंजाब की जनता ही चलाएगी
- पंजाब में बादल परिवार ने अंधेरा फैलाया
- एक आदमी पूरी पार्टी और सरकार चलाता है
- राहुल का आप पर बड़ा हमला
- कांग्रेस ने हमेशा अपने वादे पूरे किए है
- अकाली दल के साथ धर्म की बात कैसे कर सकते हैं
- पंजाब को चोट पहुंचाने वालों को नहीं छोड़ेंगे
- नवजोत सिंह सिद्धध की मौजूदगी में किया ऐलान
- अमरिंदर सिंह पंजाब में कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार
- पंजाब छोड़कर जा रहे है उद्योगपति
- ड्रग्स की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी और जीतेगी
- बादल देखकर किसान को खुशी होती है लेकिन बादल पानी नहीं देते
- आप वाले केवल बयानबाजी करना जानते हैं
- राहुल गांधी पंजाब के मजीठा में रैली को कर रहे हैं संबोधित
सेना ने दिया शहीदों पर सियासत खेलने वालों को करारा जवाब