Breaking News featured देश पंजाब

सीएम अमरिंदर सिंह-नवजोत सिंह से तनातनी के बीच भाजपा का बयान, काम करो या पद छोड़ो

amrinder navjot siddhu सीएम अमरिंदर सिंह-नवजोत सिंह से तनातनी के बीच भाजपा का बयान, काम करो या पद छोड़ो

चंडीगढ़। पंजाब में लगातार हो रही तनातनी के बीच अब राजनीति का सिलसिला शुरू हो गया है और बताया जा रहा है कि अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह के बीच तनातनी का मामला जल्द सामान्य नहीं होने वाला है। पिछले दिनों पंजाब मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के बीच कई मंत्रियों के कार्यभार बदले गए थे, जिनमें सिद्धू भी शामिल हैं। अपना विभाग बदले जाने से नाराज सिद्धू ने लगभग एक महीना समय बीत जाने के बाद भी नए मंत्रालय का प्रभार नहीं संभाला है, जिसे लेकर यहां सियासी पारा उफान पर है।

भाजपा लगातार यह कह रही है कि या तो काम करो या फिर पद छेाड़ो लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निलता दिख रहा है। बता दें कि पंजाब गंभीर बिजली संकट से जूझ रहा है और राज्‍य के कई इलाकों में 12 घंटे से भी अधिक समय की बिजली कटौती हो रही है, विद्युत मंत्री की हैसियत से सिद्धू अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। विपक्षी शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने जहां बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन किए हैं, वहीं सिद्धू के मंत्री की हैसियत से नदारद होने को लेकर सवाल भी उठाए हैं। अब बीजेपी ने भी यह मुद्दा उठाया है और सिद्धू को या तो काम करने या मंत्री पद छोड़ देने की नसीहत दी है।

Related posts

अपनी आयकॉनिक फ़िल्मों की यादों को ताजा कर रही है निर्माता सुनीता गोवारीकर

Shubham Gupta

नवाज से केवल हुई औपचारिक मुलाकात, चीनी राष्ट्रपति से करेंगे पीएम मोदी मुलाकात

piyush shukla

गुरमीत राम रहीम सिंह की सजा पर, थोड़ी देर में हो सकता है फैसला

Kalpana Chauhan