featured यूपी

सीएम अखिलेश ने कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी

akhilesh yadav सीएम अखिलेश ने कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी

लखनऊ। चुनावी साल में लगातार सीएम अखिलेश यादव की ओर से सूबे में विकास की परियोजनाओं को लगातार मंजूरी दी जा रही है। इसी की बैठक को लेकर सीएम अखिलेश ने कैबिनेट की बैठक आहुत कर सूबे में चल रही विकास की योजनाओं की प्रगति आख्या रिपोर्ट विभागों के मंत्रियों और सचिवों से ली । इसके बाद बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगा कर प्ररित किया।

akhilesh-yadav

सीएम अखिलेश यादव की ओर से किसानों को लेकर कई घोषणाएं की गई। गन्ने का भुगतान रेट अब 25 रूपये तक कर दिया है। इसके साथ ही इनका भुगतान एक मुश्त किया जायेगा। इसके साथ ही लेखपालों को हाईटेक बनाने के लिए सरकार ने उन्होंने लैपटॉप और स्मार्ट फोन से लैस करने को कहा है। सूबे की स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तारित करने के लिए एसजीपीजीआई को 70 करोड़ का बजट पास किया है।

इसके साथ ही जिन अहम प्रस्तावो पर मुहर लगी है वो निम्न हैं-

  • अखिलेश सरकार की कैबिनेट का महत्वपूर्ण फैसला,
  • ग्राम प्रधानों के मानदेय बढ़ाने को मिली मंजूरी
  • लेखपालों को स्मार्ट फोन व लैपटॉप दिये जाएंगे
  • मोबाइल मेडिकल यूनिट परियोजना को मंजूरी
  • सैफई में संगीत महाविद्यालय बनाने को मंजूरी
  • हरदोई के संडीला में 400 करोड़ का निवेश होगा
  • हरदोई के संडीला में बॉटलिंग प्लांट की स्थापना होगी
  • पाटून पुलों से पथकर वसूली बंद करने का प्रस्तान हुआ मंजूर
  • मिट्टी से बने बर्तनों को बैट मुक्त रखने को मिली मंजूरी
  • पीलीभीत की कलीनगर,अमरिया ,कन्नौज में हरेसन,चंदौली में नवगढ़ और शाहजहांपुर में कलाव मैनपुरी में कुरावली होगी नई तहसील 
  • यूपी में भूमि अधिग्रहण मसौदे को मिली मंजूरी
  • बचत निदेशालय के अधिकारी बनेंगे राजपत्रित अधिकारी
  • इटावा-मैनपुर-कुरावली मार्ग फौर-लेन करने का प्रस्ताव हुआ पारित
  • ओबरा-सी,अनपरा-डी के लिए बढ़े लागत प्रस्ताव को मंजूरी
  • हरदुआगंत तापीय विस्तार परियोजना को मिली मंजूरी
  • कानपुर के फूलबाग बिजली उपकेन्द्र को जमीन मिलेगी
  • लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में राज्य अतिथि गृह बनेगा
  • इलाहाबाद में हाईकोर्ट पार्किंग को नजूल की जमीन मिलेगी
  • गाजीपुर के विकास भवन में ऑडिटोरियम बनाया जाएगा
  • मल्टीप्लेक्स छविगृह योजना के मसौदे को मिली मंजूरी
  • राज्य संपत्ति विभाग के बेकार वायुयान बेचे जाएंगे
  • विमान बेचकर नये वाहन बेचने को मिली मंजूरी

बैठक के बाद सीएम अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में समाजवादियों की सरकार वापस आ रही है। इस सरकारने जनता और किसानों की भलाई के लिए अनैक काम किए हैं। सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत अब सुधर रही है प्रदेश में लगातार मेजिंकल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है। प्रदेश के हर जिले में अब हम 24 घंटे विद्युत की आपूर्ति कर रहे हैं। चुनाव में इस बार भी साइकिल ही चुनाव चिन्ह होगा और समाजवादी पार्टी की ही जीत होगी।

Related posts

दिल्ली के बाद अब बिहार चुनाव पर सबकी नज़र, नीतीश कुमार की जेडीयू को लगते है फिर से बनाएंगे सरकार

Rani Naqvi

‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ की ओर अग्रसर नरेंद्र मोदी, बैठक का आह्वान

bharatkhabar

कोरोना की बेकाबू रफ्तार, 24 घंटे में 2.34 लाख बीमार, 1341 की गई जान

Saurabh