Breaking News featured देश

भारत बंद: भैयाजी ने की शांति की अपील, RSS के खिलाफ दुष्प्रचार आधारहीन

bhaiyaji joshi s 650 022315013809 भारत बंद: भैयाजी ने की शांति की अपील, RSS के खिलाफ दुष्प्रचार आधारहीन

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट में संशोधन करने के आदेश पर देशभर में दलित संगठनों द्वारा सोमवार को भारत बंद बुलाया गया, जिसमें दलितों ने जमकर हिंसा की। किसी ने गाड़ी में आग लगाई तो किसी ने पुलिस स्टेशन को ही आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा पर आरएसएस ने दुख जताते हुए कहा है कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आधार बनाकार आरएसएस के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है वो आधारहीन और निंदनीय है।

संघ के सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि एससी-एसटी एक्ट के उपयोग पर कोर्ट के फैसले को लेकर हो रही हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। कोर्ट के निर्णय की आड़ में जिस तरह से संघ के बारे में गलत प्रचाक किया जा रहा है वो निंदनीय और आधारहीन है। आरएसएस का इस फैसले से कोई लेना देना नहीं है। इसके अलावा उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और संयम से काम करने और किसी के भी बहकावे में आकर हिंसा करने से बचने का आह्वान किया। bhaiyaji joshi s 650 022315013809 भारत बंद: भैयाजी ने की शांति की अपील, RSS के खिलाफ दुष्प्रचार आधारहीन

भैयाजी जोशी ने शांति की अपील करते हुए कहा कि संघ समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों से अनुरोध करता है कि समाज में परस्पर सौहार्द्र बनाए रखने में अपना योगदान दें और समाज भी किसी प्रकार के बहकावे में न आते हुए परस्पर प्रेम एवं विश्वास बनाए रखते हुए किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार का शिकार ना हों। जोशी ने कहा कि संघ जाति के नाम पर किसी भी भेदभाव या अत्याचार के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर किसी भी भेदभाव अथवा अत्याचार का संघ सदा से विरोध करता है। इस प्रकार के अत्याचारों को रोकने के लिए बनाए गए कानूनों का कठोरता से पालन होना चाहिए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इस ऐक्ट के तहत तत्काल गिरफ्तारी न किए जाने का आदेश दिया था। इसके अलावा एससी/एसटी ऐक्ट के तहत दर्ज होनेवाले मामलों में अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दे दी थी।

Related posts

भारत-नेपाल के बीच हुआ महत्वपूर्ण समझौता, रेलवे से जोड़ा जायेगा काठमांडू

Kalpana Chauhan

Lunar Eclipse 2021- 19 नवंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाओं को बरतनी होगी ये सावधानियां

Neetu Rajbhar

महोबा में वीर ऊदल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद भानु प्रताप वर्मा ने शुरू की जन आशीर्वाद यात्रा

Shailendra Singh