featured यूपी

बुलंदशहरः फटे लहंगे को लेकर आपस में भिड़े घराती-बाराती, जमकर चले लाठी-डंडे

बुलंदशहरः फटे लहंगे को लेकर आपस में भिड़े घराती-बाराती, जमकर चले लाठी-डंडे

बुलंदशहरः ककोड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में हो रही शादी में अचानक उस वक्त विवाद हो गया जब दुल्हन को मंडप के लिए लाया रहा था। दुल्हन का लहंगा फटा होने के चलते दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और दोनों में जमकर लात-घूंसे चले। मौके पर पहुंची पुलिस ने 151 के तहते शांतिभंग के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, ककोड़ थाना क्षेत्र के विघेपुर से शिकारपुर के बासौटी गांव में बारात गई थी। लड़की के लिए शादी का जोड़ा लड़के पक्ष की ओर से दिया गया। जब लड़की पक्ष वालों ने देखा कि लहंगा फटा हुआ तो वे दूल्हे पक्ष वालों के पास गए और फिर दोनों ओर विवाद हो गया। जिसके बाद बराती और घराती आपस में भिड़ गए और दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई।

मामले की सूचना पाकर मौके से पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया। स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर दुल्हा-दुल्हन की शादी करवाई। मौके से पहुंची पुलिस ने 151 के तहत शांतिभंग के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र शर्मा का कहना है कि शादी कार्यक्रम के दौरान फटे हुए लहंगे को लेकर घराती और बारातियों में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद दुलहन फेरे लेने के बाद दूल्हे के साथ विदा हो गई है।

Related posts

हरियाणा में नहीं रूक रहे डेंगू के मरीज, 400 से ज्यादा हुई डेंगू के मरीजों की संख्या

Rani Naqvi

पहले लेह को लेकर ट्वीटर ने की थी गलती, अब गृह मंत्री के आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट से हटाई तस्वीर

Trinath Mishra

प्रणब मुखर्जी के RSS कार्यक्रम पर बोली बेटी शर्मिष्ठा, ‘जिसका डर था वही हुआ’

rituraj