featured देश

श्रीनगर की लाल चौक पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने फेंके सेना पर पत्थर

srinagar 1 श्रीनगर की लाल चौक पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने फेंके सेना पर पत्थर

जम्मू। बीते काफी दिनों से जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे। सोमवार (1704017) सुबह भी घाटी का माहौल तनावपूर्ण रहा। श्रीनगर के लाल चौक पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके। जिसके बाद हालात बिगड़ता देख सेना ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे और उन्हें काबू करने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक ये प्रदर्शनकारी पुलवामा छात्रों पर हुई कार्यवाई का विरोध कर रहे है।

srinagar 1 श्रीनगर की लाल चौक पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने फेंके सेना पर पत्थर

इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शनकारी छात्रों का समूह लाल चौक के पास मौलाना आजाद मार्ग पर प्रताप कॉलेज के पास प्रदर्शन कर रहा था। जब सुरक्षाबलों ने छात्रों से हटने के लिए कहा तो प्रदर्शनकारी वहां से नहीं हटे और उन पर पथराव करने लगे। जिसके बाद दोनों में झड़प शुरु हो गई।

srinagar 1 2 श्रीनगर की लाल चौक पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने फेंके सेना पर पत्थर

दरअसल शनिवार (15-4-17) को पुलवामा में सुरक्षा बलों की कार्यवाई की वजह से 50 छात्र घायल हो गए थे जिसकी वजह से छात्रों में काफी आक्रोश है। इसी वजह से घाटी में छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। बीते कुछ दिनों की बात करें तो घाटी में सुरक्षाबलों की टुकड़ी पर पत्थरबाजी की घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हुए है जिसमें युवक सेना पर पत्थर फेंकते हुए साफतौर पर दिखाई दे रहे हैं।

Related posts

शराब आने की भनक लगते ही धरने पर बैठे प्रत्याशी, महारानी पर शराब बंटवाने का आरोप

bharatkhabar

सरकार का लक्ष्य साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना: राष्ट्रपति

Breaking News

VIDEO: जब चिड़ियाघर में गोरिल्ला के झुंड में जा गिरा यह बच्चा, उसके बाद जो हुआ वो देखकर पसीज जाएगा आपका दिल

rituraj