featured देश

उमर खालिद को सेमिनार में बुलाने पर आपस में भिड़े दो छात्र संगठन

protest 1 1 उमर खालिद को सेमिनार में बुलाने पर आपस में भिड़े दो छात्र संगठन

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी एक बार फिर से विवादों में घिरी है और इस बार भी वजह कोई और नहीं बल्कि देशद्रोही ठहराए जाने वाला आरोपी उमर खालिद ही है…जी हां ये वही खालिद है जिसने पिछले साल 9 फरवरी को शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले जेएनयू कैंपस में देश के खिलाफ नारेबाजी की थी और इस साल इसी देशद्रोही वाले आरोपी छात्र के साथ-साथ छात्र संघ की पूर्व सदस्य शेहला राशिद को बोलने के लिए रामजस कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया था।

protest 1 1 उमर खालिद को सेमिनार में बुलाने पर आपस में भिड़े दो छात्र संगठन

दरअसल ये मामला उस समय तूल पकड़ा जब रामजस कॉलेज में इंग्लिश डिपार्टमेंट के सेमिनार में खालिद को आमंत्रित किया जिसकी मुख्य वजह ये है कि वो बस्तर में जारी संघर्ष के रिसर्च का स्कॉलर है। इस सेमिनार के बारे में जैसे ही एबीवीपी को खबर मिली उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। हालांकि छात्रों का विरोध प्रदर्शन उग्र होते देख विश्वविद्यालय ने कॉलेज प्रशासन को इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया।

protest1 उमर खालिद को सेमिनार में बुलाने पर आपस में भिड़े दो छात्र संगठन

दो दिवसीय सेमिनार में ट्विस्ट तब आया जह आईसा ने एबीवीपी पर पत्थरबाजी और मारपीट करने का आरोप लगाया और दोनों गुटों के बीच जमकर झड़प हुई जिसे पुलिस ने लाठी चार्ज करके मामले संभालने की कोशिश की। वहीं इस पूरे मामले पर एबीवीपी का कहना है कि उसने ऐसी कोई भी हरकत नहीं की।

Related posts

40 साल बाद खुलेगा जगन्नाथ मंदिर का रत्नभंडार, जानिए मंदिर के अनसुलझे रहस्य

rituraj

भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त … 2 पायलटों के मृत होने की आशंका

bharatkhabar

LIVE – हिमाचल प्रदेश : मुख्यमंत्री की रेस में ये 3 नाम हैं सबसे आगे, कांग्रेस विधायकों की बैठक में होगी चर्चा

Rahul