featured बिज़नेस

दिल्ली में चिकन मोमोज में मिला कुत्ते का मांस

complaints, using, dogs, momos, mutton, area, after

नई दिल्ली। मोमोज हर किसी को पंसद होता है मोमोज के देखते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है यह उन लोगों को बुत पंसद आता है जो नाश्ते में कुछ हल्का-फुल्का और बिना मसाले का कुछ खाना पंसद करते हैं मोमोज की खासियत यह है कि इसके स्वाद का आनन्द किसी भी समय लिया जा सकता है लेकिन अगर आप बाहर बाजार में मोमोज खाने के शौकीन है तो जरा बच के खाइए इसपे पीछे वजह है कि दिल्ली में चिकन मोमोज में कुत्ते का मांस मिलाकर ग्राहकों को खिलाया जा रहा हैं।

complaints, using, dogs, momos, mutton, area, after
momos

बताया जा रहा है कि दिल्ली के कैंट इलाके में इस तरह की सैकड़ों दुकानों में खाने की गुणवत्ता की जांच कराई गई इसके बाद यहां पर न केवव 20 दुकाने बंद करा दी गई बल्कि आर्मी कैंटीन में भी मोमोज पर रोक लगा दी गई है।

दिल्ली कैंट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ रेड्डी शंकर बाबू का कहना है कि इस तरह की शिकायत मिली है कि कैंट इलाके में 70 वेंडिंग जोन और प्रमुख बाजारों के कुछ दुकानदार मौमौज में कुत्तों के मांस की मिलावट कर रहे हैं।

शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एनफोर्समेंट विंग को मोमोज की गुणवत्ता जांचने का आदेश जारी किया जांच के दौरान मोमोज की क्वॉलिटी खराब है तो दुकानदार का समान जब्त कर दुकान बंद कराने के कहा गया। अधिकारी के मुताबिक सीईओ के आदेश के बाद गोपीनाथ बाजार सदर बाजार और वेंडिग जोन के सैकड़ों दुकानदार के यहां जांच की गई गड़बड़ी पाए जाने पर 20 दुकानदारो का सामान जब्त कर लिया गया।

Related posts

सर्जिकल अटैक: देश में जश्न का माहौल, लोग बांट रहे मिठाईयां

Rahul srivastava

IMF की व‌र्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक की चौंकानी रिपोर्ट जारी हुई, जाने इसका भारत से क्‍या है लिंक

Rani Naqvi

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 72 हजार नए मरीज, 459 लोगों की मौत

Saurabh