Breaking News यूपी

इलेक्ट्रिक बस से सुधरेंगे शहर के हालात, आज होगी बैठक

इलेक्ट्रिक बस से सुधरेंगे शहर के हालात, आज होगी बैठक

लखनऊ: पर्यावरण संरक्षण और शुद्ध हवा में सांस लेने का सपना इतना आसान नहीं है। इस लक्ष्य को पाने के लिए यातायात व्यवस्था में भी कई परिवर्तन करने की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ में अब इलेक्ट्रिक बस का संचालन तेजी से शुरू करने की तैयारी हो रही है।

इसी सिलसिले में शुक्रवार को एक बैठक होनी चाहिए, जो अब शनिवार को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह बैठक सिटी ट्रांसपोर्ट द्वारा आयोजित की जा रही है, इसमें सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी भी हिस्सा लेंगे। लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की बात करें तो कुल 4 रूट निर्धारित किए गए हैं, जहां ऐसी बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा सीएनजी बसों के लिए दस अलग-अलग रास्ते चुने गए हैं। लखनऊ में 40 इलेक्ट्रिक बस और 130 सीएनजी बस मौजूदा समय में मौजूद हैं। दो बसों का ट्रायल रन शनिवार को किया जाएगा। दुबग्गा से मोहनलालगंज के बीच में और एसजीपीजीआई तक यह ट्रायल रन किया जाएगा।

परिवहन विभाग आने वाले 15 अगस्त से सभी इलेक्ट्रिक बसों में सफर को सस्ता करने की तैयारी कर रहा है। बीते दिनों नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने इस विषय में घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इलेक्ट्रिक सिटी बसों का किराया साधारण सिटी बसों के बराबर होगा। इसी संबंध में गुरुवार को मंडलायुक्त की तरफ से प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई।

Related posts

‘मोदी सरकार-2’ के एक माह में कई फैसले हुए कड़े, जानें और क्या-क्या हुआ?

bharatkhabar

Govardhan: गोवर्धन धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने गिरिराज महाराज की लगाई परिक्रमा

Rahul

अभिनंदन की तरह मूंछे रखने से मजबूत हुई इस पुलिसवाले की देशभक्ति-भावना

bharatkhabar