featured देश

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के नागरिक भारत का हिस्सा बनने की माँग करेंगे..

rajnathh singh पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के नागरिक भारत का हिस्सा बनने की माँग करेंगे..

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दावा किया कि जल्द ही “पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके)” के लोग भारत का हिस्सा बनने की मांग करेंगे और जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रमों को देखने के बाद इस्लामाबाद के नियंत्रण में रहने से इनकार कर देंगे।

emraan 1 पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के नागरिक भारत का हिस्सा बनने की माँग करेंगे..

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के ऐतिहासिक फैसले की प्रशंसा कर रहे थे, एक ऐसा कदम जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनीति में लहर पैदा कर दी, जब उन्होंने कहा कि “जम्मू और कश्मीर के लोगों की किस्मत आने वाले वर्षों में बदल जाएगी।

आपको बता दें, भारत ने अपने संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है।
सिंह ने भारत-चीन संघर्ष पर सवाल उठाते हुए विपक्षी दलों को राजनीति करने के लिए नारा दिया और वादा किया कि भारत “राष्ट्रीय गौरव” से समझौता नहीं करेगा।“हम कूटनीतिक और सैन्य स्तरों पर चीन के साथ बातचीत कर रहे हैं।

चीन ने भी बातचीत के जरिए इस मुद्दे को सुलझाने की इच्छा जताई है। मैं विपक्ष को सूचित करना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने किसी को भी अंधेरे में नहीं रखा, “उन्होंने कहा,” मैं आपसे वादा करता हूं कि हमने किसी भी स्थिति में राष्ट्रीय गौरव के साथ समझौता नहीं किया है।

https://www.bharatkhabar.com/nepal-got-trouble-by-telling-parts-of-india-in-its-new-map/
भारत और चीन के सैनिकों ने अप्रैल के आखिरी सप्ताह से ही गतिरोध बना हुआ है, जब बीजिंग ने सीमा पर भारत द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास पर आपत्ति जताई थी। मौजूदा डोकलाम 2017 डोकलाम मुद्दे के बाद सबसे लंबा है।

सौजन्य स्पूतनिक

Related posts

प्रयागराज: रिटायर्ड शिक्षक ने चौथे मंजिल के फ्लैट से लगाई छलांग, जानिए सुसाइड की वजह

Shailendra Singh

ईडी ने कसा जाकिर नाइक पर शिकंजा, जब्त की 18.37 करोड़ की संपत्ति

kumari ashu

चीन को जेटली को करारा जबाब, कहा नहीं हैं अब 1962 के हालात

piyush shukla