देश खेल राज्य

सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने सीआईएसएफ के खिलाडि़यों को सम्‍मानित किया

csif training सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने सीआईएसएफ के खिलाडि़यों को सम्‍मानित किया
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल – सीआईएसएफके महानिदेशकराजेश रंजन नेआज नई दिल्‍ली में सीआईएसएफके खिलाडि़योंको सम्‍मानित किया। इनखिलाडि़यों ने चीन केचेंग्दूमें आयोजित वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2019 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इस अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा मेंखिलाडि़यों ने (05) स्वर्ण, (03) रजत और दो (02) कांस्य पदकप्राप्त कर सीआईएसएफऔर राष्‍ट्र को गौरवान्वित किया था।

वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्सएक ओलंपिक-शैली की प्रतियोगिता है, जिसमें 60 से अधिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले दुनिया भर के 70 से अधिक देशों केकानून प्रवर्तन, अग्निशमन तथा सुधार, प्रशिक्षण, सीमा सुरक्षा, आव्रजन और सीमा शुल्क के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 10,000 एथलीट शामिल होते हैं। वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स -2019 8 अगस्‍त से 18 अगस्त,2018 तक चीन के चेंग्‍दू में आयोजित किया गया था।

सीआईएसएफ में खेल की अच्‍छी सुविधा है, जो इस बल में खेल की संस्कृति को बढ़ावा देने और प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को समुचित अवसर प्रदान करने का प्रयास करती है,जिससे वे पूरी तरह से अपने सपनों को साकार कर सकें और संगठन तथा देश को गौरवान्वित कर सकें।

वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2019 में सीआईएसएफ के खिलाडि़यों की उपलब्धियों का विवरण निम्‍नानुसार है-

  1. कुहेली गंगेली- राइफल  (शूटिंग)- स्‍वर्ण -1, कांस्‍य -1
  2. एल/एएसआई जीना देवी चोंगथम- जूडो (78 किग्रा), रजत -1
  3. एचसी हरमीत- जूडो (60 किग्रा)- स्‍वर्ण -1
  4. एल/एचसी मीना कुमारी देवी- मुक्केबाजी (54 किग्रा)- स्‍वर्ण -1
  5. एल/एएसआई हिमानी- डिस्‍कस थ्रो- रजत -1, गोला फेंक- कांस्‍य -1
  6. एल/एचसी संगीता- बांस कूद- स्‍वर्ण -1, ऊंची कूद- रजत -1
  7. एचसी अंकित राठी- भाला फेंक- स्‍वर्ण -1

Related posts

IPL LIVE : कोलकाता VS दिल्ली का मैच, कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, लिया बॉलिंग का फैसला

Rahul

हरियाणा ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, मैदान में उतरेंगे कांग्रेस के पूर्व सांसद

Rani Naqvi

उपराष्ट्रपति 3 अफ्रीकी देशों की यात्रा पर बुधवार को हुए रवाना,द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने को देंगे वरीयता

mahesh yadav