featured मनोरंजन यूपी

लखनऊ: सरकार की छूट के बाद भी बंद रहेंगे सिनेमा हॉल, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: सरकार की छूट के बाद भी बंद रहेंगे सिनेमा हॉल, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: यूपी सरकार ने कोरोना काल के बाद अब सिनेमा हाल और मल्टीप्लेक्स को खोलने की इजाजत दे दी है। लेकिन लखनऊ के लोगों को अभी फिल्म देखने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। मल्टीप्लेक्स-सिनेमा हॉल मालिकों ने खुद यह फैसला लिया है। यूपी सिनेमा एग्जीक्यूटर फेडरेशन ने जानकारी देते हुए कहा साप्ताहित बंदी और नई फिल्में न रिलीज होने पर यह फैसला लिया गया है।

अभी बंद रहेंगे सिनेमा हॉल

राजधानी लखनऊ में 13 मल्टीस्क्रीन हॉल है जबकि आठ सिंगल स्क्रीन है। इन सभी के मालिकों ने अभी सिनेमा मॉल बंद रखने का फैसला लिया है। सिनेमा मॉल मालिकों का कहना है कि अभी कोविड की गाइडलाइन साफ नहीं है।

साप्ताहित बंदी मुख्य वजह

यूपी सिनेमा एग्जीक्यूटर फेडरेशन अध्यक्ष ने बताया सिनेमा हमेशा शुक्रवार से गुरूवार चलता है। अब हमें नए प्रोग्राम की जरूरत है। हम अभी तैयारी कर रहे है दो से तीन दिन में सिनेमा हॉल को दोबारा खोला जाएगा।

Related posts

मलिहाबादी आम को मिलेगी नई पहचान, बनाया जाएगा निर्यात केंद्र

Aditya Mishra

राष्ट्रपति भवन में अबुधाबी के क्राउन प्रिंस का हुआ सेरिमोनियल वेलकम

shipra saxena

भोजपुरी फिल्मों की जान आम्रपाली दुबे की कमाई आपके होश उड़ा देगी..

Rozy Ali