देश

भाजपा की महिला नेता करती थी बच्चों का व्यापार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

juhi भाजपा की महिला नेता करती थी बच्चों का व्यापार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मंगलवार देर रात खुफिया एजेंसी ने भारत-नेपाल सीमा से सटे बतासिया क्षेत्र में भाजपा की महिला नेता जूही चौधरी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जूही पर बच्चों की तस्करी के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

juhi भाजपा की महिला नेता करती थी बच्चों का व्यापार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जूही के साथ पुलिस ने बच्चों की अवैध व्यापार के मामले में 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले कुछ महीनों में एक गैर सरकारी संगठन बिमला शिशु गृहो से भारत के बाहर और विदेशी दंपत्तियों को बच्चों की अवैध व्यापार में उन लोगों की कथित संलिप्तता को लेकर यह गिरफ्तारी हुई है।

7 सदस्यों वाली सीआईडी की एक टीम ने उस एनजीओ के मुख्य अधिकारी सोनाली मंडल, बिमला शिशु गृहो के अध्यक्ष चंदन चक्रवर्ती और चंदन के भाई मानस भौमिक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि जूही के पीछे किसी गिरोह का हाथ है जो उन्हें सपोट कर रहा है।

Related posts

योगी राज में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, सुलखान सिंह बने नए DGP

kumari ashu

शामली: गैस लीक होने से 300 बच्चे बीमार, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Pradeep sharma

कार्ती और पी. चिदम्बरम को एयरसेल मैक्सिस प्रकरण में अग्रिम जमानत

Trinath Mishra