featured यूपी

चित्रकूटः सपा प्रत्याशी ने लिखा निर्वाचन आयोग को पत्र, भाजपा पर लगाया गड़बड़ी का आरोप

चित्रकूटः सपा प्रत्याशी ने लिखा निर्वाचन आयोग को पत्र, भाजपा पर लगाया गड़बड़ी का आरोप

चित्रकूटः उत्तर प्रदेश में आज ब्लॉक प्रमुख का मतदान होना है। प्रदेश की 825 सीटों में से 476 सीटों पर आज चुनाव होने हैं। बाकि की बची 349 सीटों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए हैं। इन सभी सीटों पर ज्यादातर सीटें भाजपा के पाले में है। जबकि कुछ सीटों पर सपा के प्रत्याशी अपने खेमें में किए हैं।

इन सब के बीच कई जगहों पर हार का गम या हार का डर प्रत्याशियों को परेशान कर रहा है। ऐसे में चित्रकूट के सदर ब्लॉक प्रमुख पद की सपा प्रत्याशी ममता देवी ने निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

सपा प्रत्याशी ममता देवी ने अंदेशा जताया है कि सत्ता पक्ष के प्रत्याशी द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करते हुए उसे हराने की कोशिश की जा सकती है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि फर्जी राइटर बनवाकर सत्ता पक्ष द्वारा कुचक्र रचा जा सकता है। इसको लेकर सपा प्रत्यासी ममता देवी ने चुनाव आयोग और जिला जिलाधिकारी से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है और किसी भी तरह के अपात्र लोगों के राइटर न बनाए जाने की मांग की है।

Related posts

जानिए: कैसी थी आजादी की रात

Rani Naqvi

दुष्कर्म पीड़िता को बनाया गया पुलिस कांस्टेबल, राजस्थान सरकार की शानदार पहल की हर तरफ सराहना

bharatkhabar

फतेहपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में ‘टीका उत्सव’ रहा फीका, ये रही वजह

Aditya Mishra