featured देश

चिराग की पीएम मोदी को धमकी, कहा- चाचा पारस को LJP कोटे से बनाया मंत्री तो जाएंगे कोर्ट

chirag ljp चिराग की पीएम मोदी को धमकी, कहा- चाचा पारस को LJP कोटे से बनाया मंत्री तो जाएंगे कोर्ट

पटना: जल्द मोदी कैबिनेट का विस्तार होने वाला है। इस बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है। चिराग ने कहा पशुपति पारस एलजेपी कोटे से केंद्रीय मंत्री बनाना संभव नहीं है। क्योंकि पारटी के कार्यकारी बोर्ड ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। मैंने पीएम को पत्र के माध्यम से सूचित किया है। अगर उन्हें एलजेपी सांसद के तौर पर मंत्री बनाया गया तो मैं कोर्ट जाऊंगा। निर्दलीय सांसद या जेडीयू से वो मंत्री बने तो कोई दिक्कत नहीं है।

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार चुनाव के बाद मैंने कहा था कि डेढ़ दो साल से ज्यादा ये सरकार नहीं चलेगी। जेडीयू के नेताओं को दुआ करनी चाहिए कि मंत्रीमंडल का विस्तार न हो। अगर विस्तार हुआ तो सबसे पहले टूट होगी तो जेडीयू में होगी। उसके बाद बिहार सरकार का क्या हाल होगा, ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है।

पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी का संविधान कहता है कम से कम 75 सदस्यों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी होती है जिसमें 15 प्रकोष्ठों में से सिर्फ 1 प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हमसे अलग हुए हैं। 6 उपाध्यक्षों में से 1 उपाध्यक्ष हमसे अलग हुए हैं। 35 प्रदेश अध्यक्षों में से 33 हमारे साथ हैं।

पशुपति पारस को मंत्री बनाए जाने की चर्चा

बता दें कि मोदी सरकार अपनी कैबिनेट का विस्तार करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। इस बार मंत्रिमंडल में करीब 17 से 22 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से खबर है कि पशुपति कुमार पारस को एलजेपी कोटे से मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।

Related posts

रेयान बर्ल की अपील कर गई काम, जिंबाब्वे को मिलेगा प्यूमा का सपोर्ट

pratiyush chaubey

कालाधन, आतंकवाद पर जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचेगा भारत

bharatkhabar

भविष्य से आया इंसान, बोला साल 2030 से आया हूं, 2017 में फंस गया हूं

Vijay Shrer