featured दुनिया देश

पाकिस्तान को फिर लगा बड़ा झटका, कश्मीर मुद्दे का SCO नहीं करेगा समर्थन

pak chaina पाकिस्तान को फिर लगा बड़ा झटका, कश्मीर मुद्दे का SCO नहीं करेगा समर्थन

भारत के खिलाफ और हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़े रहने वाले चीन का मूड अब बदला-बदला सा दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान की दोस्ती का अब चीन भी करारा जवाब दे रहा है। कश्मीर मुद्दे को अंतराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान अब पूरी तरह से विफल हो गया है, लेकिन पाकिस्तान तो आखिर पाकिस्तान है कभी भी अपनी नापाक करतूत से बाज ना आने की तो पाकिस्तान ने जैसे कसम सी खा रखी है। जिसके बाद अब पाकिस्तान के दोस्त कहे जाने वाले चीन भी उसका समर्थन नहीं करना चाहता है। चीन मीडिया के अनुसार कश्मीर मुद्दे को अंतराष्ट्रीय करने के लिए पाकिस्तान SCO (शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन) का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

pak chaina पाकिस्तान को फिर लगा बड़ा झटका, कश्मीर मुद्दे का SCO नहीं करेगा समर्थन

चीन के विशेषज्ञों के अनुसार SCO संगठन कश्मीर मुद्दे को अंतराष्ट्रीय मुद्दों की श्रेणी में डालने का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करेगा। हालांकि पाकिस्तान लगातार कश्मीर मुद्दे का अंतराष्ट्रीयकरण करने में लगा हुआ है, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी पाकिस्तान के हाथों में सफलता की परछाई नहीं आई। पाकिस्तान को ऐसा लगता है कि इस मुद्दे को अंताराष्ट्रीय मुद्दों की श्रेणी में डालने से करीबी दोस्त चीन उसकी मदद करेगा। इस संबंध में भारत का कहना है कि यह मुद्दा सिर्फ 2 देशों का है, इस मुद्दे को सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही सुलझाएगा।

आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को SCO की 6 सदस्यीय समिट शुरू होने जा रहा है। इस समिट में भारत और पाक को नए सदस्य के रूप में शामिल करने के लिए काम किया जाएगा। वही चीनी मीडिया का यह भी कहना है कि अगर इस मुद्दे पर भारत पाकिस्तान को जरूरत पड़ने पर SCO से सदस्य सहयोग की पेशकश करेंगे।

Related posts

आसियान देशों से पीएम मोदी ने कहा: आतंक का निर्यात है साझा खतरा

bharatkhabar

Good News: रेलवे की नई सौगात, लखनऊ से आगरा के बीच चलेगी ‘एसी चेयरकार’

Aditya Mishra

सीएम योगी अयोध्या से बोल रहे हैं लाइव

piyush shukla