featured देश

चीन ने पीछे हटने के लिए इंकार, भारत ने बढ़ाया हथियारों का जखीरा..

chaina 2 चीन ने पीछे हटने के लिए इंकार, भारत ने बढ़ाया हथियारों का जखीरा..

चीन अपनी मनमानी से बाज आता हुआ नहीं दिख रहा है। जिसकी वजह से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हालाकि दोनों देशों की तरफ से लगातार बातचीत करके मामले को निबटाने की कोशिश की जी रही है। लेकिन चीन की हरकतों को देखकरक नहीं लग रहा है वो इतनी आसानी से मानेगा। इसलिए भारत ने सीमा पर हथियारों की संख्या बढ़ाते हुए तोपों को तैनात कर दिया है।

india-chaina

भारत ने पूर्वी लद्दाख में तोपों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इस बीच भारतीय सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी दिल्ली पहुंच गए हैं। हालात बिगड़ने के संकेत इस बात से मिल रहे हैं कि चीन की सेना पैंगोंग में फिंगर-4 से पीछे हटने से इनकार कर दिया है। तो वहीं, एलएसी पर तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल से लद्दाख के दौरे पर होंगे।

https://www.bharatkhabar.com/these-big-celebrities-including-barack-obama-have-a-keen-eye-on-hackers/
चीन की हरकतों को ध्यान में रखते हुए भारत ने पूर्वी लद्दाख में 60 हजार सैनिकों की तैनाती कर दी है। भारत ने भीष्म टैंक, अपाचे युद्धक हेलीकॉप्टर, सुखोई फाइटर जेट, शिनूक और ‘रुद्र’ युद्धक हेलीकॉप्टर की तैनाती कर दी है। पूर्वी लद्दाख में भारत ने तोपों की तैनाती बढ़ा दी है।
भारत ने चीन की हरकतों पर नजर बनाई हुई है। इसलिए रक्षा मंत्री कल लद्दाख के दौर पर जा रहे हैं।

Related posts

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अभेद्य बना अयोध्या, 11,000 जवान किए तैनात

Rahul

IPL: सुपर संडे में दिलचस्प मुकाबला, दो युवा विकेटकीपर कप्तान होंगे आमने-सामने

pratiyush chaubey

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, 17 से 19 दिसम्बर तक चलेगी प्रतियोगिता

Rahul