featured देश

…LAC पर एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाए चीनी सैनिक

China Border ...LAC पर एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाए चीनी सैनिक

नई दिल्ली। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर डैमचोक क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच एक निर्माण कार्य को लेकर बुधवार से गतिरोध बना हुआ है। निर्माण कार्य को रुकवाने के बाद भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच तनातनी की खबरें है।

China Border
भारतीय अधिकारियों के मुताबिक, लद्दाख के डेमचोक क्षेत्र में करीब 55 चीनी सैनिक घुस आए और उन्होंने आक्रामक तरीके से नहर का काम रुकवा दिया। खबर के अनुसार 55 चीनी सेना के जवान डेमचोक सेक्टर में घुए आए। भारतीय सीमा में घुसने के बाद चीनी सैनिकों ने वहां मनरेगा के तहत चल रहे रोड बनाने के काम को जबर्दस्ती रुकवा दिया।

चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा घुसने की खबर जैसे आईटीबीपी के जवानों को लगी वो मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चीनी सैनिकों को भारतीय क्षेत्र में और अंदर आने से रोका।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, डैमचोक के सामान्य क्षेत्र में स्थित हॉट स्प्रिंग स्थल पर कल सुबह करीब 10 बजकर 55 मिनट पर भारतीय सेना और पीएलए के बीच गतिरोध पैदा हो गया, जो रात तक जारी रहा।

डेमचोक एरिया वहीं जगह जहां इससे पहले भी चीनी सैनिकों ने घुसपैठ किया था। इस नए चीनी घुसपैठ का मामला उस वक्त सामने आया है जब भारत ने तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा को चीन के विरोध के बावजूद अरुणाचल प्रदेश में जाने की इजाजत दे दी है।

Related posts

श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बावजूद हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला

Rani Naqvi

कानपुर में पकड़ा गया आतंकी फैजल़, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

Rahul srivastava

गोमतीघाट पर जलाए जाएंगे तीन हजार दीप, सीएम योगी देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि

Aman Sharma