featured दुनिया देश

चीन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को भेजा संदेश, कोरोना जंग में मदद का दिया प्रस्ताव

india china pm modi Xi Jinping चीन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को भेजा संदेश, कोरोना जंग में मदद का दिया प्रस्ताव

देश में हर रोज कोरोना के मामले रिकॉर्ड संख्या में दर्ज हो रहे हैं। जिसकी वजह से अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड और दवाओं में कमी आ रही है। इन सब स्थिति को देखते हुए आज चीन की ओर से एक बार फिर प्रतिक्रिया सामने आई है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद का प्रस्ताव दिया है। जिसके बारे में भारत में चीन के राजदूत सुन वेईदोंग ने ट्वीट कर जानकारी दी।

चीन के विदेश मंत्री ने कल लिखा था पत्र

बता दें कल चीन के विदेश मंत्री वांग यि ने कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलों के खिलाफ भारत की लड़ाई में उनका देश हर संभव मदद करेगा। जिसकी जानकारी भी सुन वेइदोंग ने ट्विटर पर साझा की थी। जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र में वांग ने कहा था कि भारत जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उनके प्रति चीन संवेदना रखता है और गहरी सहानुभूति प्रकट करता है।

कोरोना वायरस मानवता का साझा दुश्मन है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर इसका मुकाबला करने की जरूरत है। चीनी पक्ष भारत और वहां के लोगों का इस लड़ाई में समर्थन करता है।

पिछले साल भारत ने की थी चीन की मदद

पिछले साल कोरोना की बेहाल स्थिति में भारत उन देशों में शामिल था जिसने चीन को मेडिकल सप्लाई की थी। जब वो कोरोना की घातक स्थिति का सामना कर रहा था। कई देशों ने चीन को कोरोना वायरस फैलाने का जिम्मेदार ठहराया था। उस समय भारत ने 15 टन मास्क, दस्ताने और कई अन्य मेडिकल स्पलाई चीन को मुहैया कराई थी। जिनकी कीमत लगभग 2.11 करोड़ रुपये थी।

Related posts

जानिए कैसे तय हुई थी भारत को आजादी दिलाने की रणनीति !

rituraj

केरलः किरण रिजीजू के नेतृत्व में केंद्रीय टीम ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की

mahesh yadav

ड्रॉ या टाई हुआ तो किसे मिलेगी ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ की ट्रॉफी ? ICC ने दी जानकारी

pratiyush chaubey