featured मनोरंजन

कोरोना के बीच खुला थिएटर, फिल्म देखने उमड़ी हजारों की भीड़..

theater 1 कोरोना के बीच खुला थिएटर, फिल्म देखने उमड़ी हजारों की भीड़..

पूरी दुनिया को कोरोना में उलझाकर चीन दुनिया से आगे निकलना चाहता है। शायद इन सब चीजों ने वो कामयाब होता हुआ भी दिख रहा है। तभी तो चीन में कोरोना के बीच सबकुछ पहले जैसा सामान्य हो गये है। और लोग अब फिल्म देखने भी लगे हैं। चीन में थिएटर खोल दिये गये हैं।

theater 2 कोरोना के बीच खुला थिएटर, फिल्म देखने उमड़ी हजारों की भीड़..
चीन में कोरोना के संक्रमण के चलते स्कूल, कॉलेज, बाजार, सिनेमाहॉल को बंद कर दिया गया था। जिन्हें पांच महीनों के बाद 20 जुलाई को दर्शकों के लिए खोल दिया गया है।चीन सिनेमाहॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का काफी ध्यान रखते हुए सिनेमा हॉल खोले गये हैं। महीनों बाद जैसे ही सिनेमा हल खुले वैसे ही लोगों की भीड़ फिल्मों को देखने के लिए उमड़ पड़ी है। जिसे देखकर साफ लग रहा है कि, चीन में हालाता काफी सामान्य हो गये हैं।

https://www.bharatkhabar.com/opd-forms-in-the-name-of-gangster-vikas-dubey/

तभी तो इस तरह का कदम उठाया गया है। चीन ने कोरोना को कैसे कंट्रोल किया इसका किसी को नहीं पता लेकिन जिस स्पीड से चीन आगे बढ़ रहा है। उसे देखकर साफ लग रहा है चीन ने दुनिया से आगे निकलने के लिए कोरोना की महामारी फैलाई है।

Related posts

Period Rashes: पीरियड्स के दौरान रैशेज कोई गंभीर समस्या तो नहीं?

Nitin Gupta

बेबी बंप के साथ करीना ने किया रैंप वॉक, हुई भावुक

shipra saxena

उत्तराखंडः स्किल इंडिया योजना से 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार !

mahesh yadav