देश दुनिया

बेंगलुरू: बिजनेस डील के लिए पहुंचे चीनी नागरिक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

chinese, national, attacked, bengaluru, Knife, Indira Nagar

बेंगलुरू। इंदिरा नगर में चीनी नागरिक की चाकू से हत्या करने के मामले में पुलिस ने पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान मणि, मणिकांठा, विजय, अरूणकिरण और शरत को तौर पर की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक भी बरामद की है। जो घटना को अंजाम देने को दौरान की गई था।

chinese, national, attacked, bengaluru, Knife, Indira Nagar
chinese attacked

बता दें कि बीते शनिवार को चीनी नागरिक यान बेंगलुरु में एक बिजनेस डील के लिए पहुंचा था। इंदिरानगर में यान अपने कैब के लिए इंतजार कर रहा था तभी बाइक पर पांच शख्‍स आए और चाकू से उसपर हमला कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर यान का मोबाइल छीनना चाहते थे और उसके विरोध करने पर उन्‍होंने हमला कर दिया। हालांकि यान वहां से बच निकलने में सफल हुआ लेकिन उसके चेहरे पर कट का निशान आ गया। मौके पर जब तक पुलिस पहुंची आरोपी फरार हो चुके थे।

Related posts

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी कांग्रेेस की प्रमिला जयपाल के साथ अपनी बैठक की रद्द

Rani Naqvi

बाल-बाल बचे राहुल गांधी, स्वागत की आरती से गुब्बारों में लगी आग

mahesh yadav

डीसी ने कहा कि सरकार की योजनाओं में युवाओं, महिलाओं को शामिल किया जाना चाहिए

Trinath Mishra