बेंगलुरू। इंदिरा नगर में चीनी नागरिक की चाकू से हत्या करने के मामले में पुलिस ने पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान मणि, मणिकांठा, विजय, अरूणकिरण और शरत को तौर पर की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक भी बरामद की है। जो घटना को अंजाम देने को दौरान की गई था।

बता दें कि बीते शनिवार को चीनी नागरिक यान बेंगलुरु में एक बिजनेस डील के लिए पहुंचा था। इंदिरानगर में यान अपने कैब के लिए इंतजार कर रहा था तभी बाइक पर पांच शख्स आए और चाकू से उसपर हमला कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर यान का मोबाइल छीनना चाहते थे और उसके विरोध करने पर उन्होंने हमला कर दिया। हालांकि यान वहां से बच निकलने में सफल हुआ लेकिन उसके चेहरे पर कट का निशान आ गया। मौके पर जब तक पुलिस पहुंची आरोपी फरार हो चुके थे।