देश दुनिया

भारत अमेरिका की दोस्ती से परेशान चीन, बोला युद्ध करना चाहता है अमेरिका

chinese media, miffed, us, support, india,military clash

नई दिल्ली। चीन भारत और अमेरिका की दोस्ती से हमेशा से चिढ़ता रहा है। हालांकि उसकी इस चिढ़ का न तो भारत पर कोई असर होता है और न ही अमेरिका को कोई फर्क पड़ता है। चीन बेकार ही अमेरिका और भारत के बीच बढ़ती दोस्ती से परेशान होता रहता है। दो दिनों पहले अमेरिकी मीडिया के मुताबिक चीनी मीडिया ने अमेरिका पर भारत और चीन के बीच युद्ध भड़काने का आरोप लगाया है। भारत और अमेरिका एक महत्वपूर्ण संबंध साझा करते हैं। चीनी के बढ़ते कदम से निपटने के लिए अमेरिका भारत की मदद जरूर करेगा।

chinese media, miffed, us, support, india,military clash
chinese media

बता दें कि अमेरीका का ये यह लेख चीनी सरकार के आधिकारिक अखबार ग्लोबल टाइम्स को नागवारा गुजरा। बुधवार को ग्लोबल टाइम्स में इसके संबंध में एक लेख छपा। इस लेख में कहा गया कि अमेरिका हर विवाद में अपनी टांग अड़ाना चाहता है और शायद ही कभी विवाद खत्म करने में मदद करता है। ग्लोबल टाइम्स में वॉशिंटन एग्जामिनर में छपे लेख की आलोचना की गई है। चीनी अखबार में कहा गया कि पश्चिम में कई ऐसी ताकतें है जो भारत और चीन के बीच युद्ध भड़काना चाहती है। जिससे वह बिना कुछ किए अपना फायदा निकाल सकें। अमेरिका इसी नीति को दक्षिण चीन सागर में लागू कर रहा है।

Related posts

पुलिस और सेहत विभाग को मिली बड़ी कामयाबी,पंजाब में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सबसे बड़ी खेप किया बरामद

rituraj

Train Late Due To Fog: ठंड और कोहरे के कारण 23 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

Rahul

फारुख अब्दुल्ला ने दी बीजेपी-आरएसएस को नसीहत, धार्मिक आधार पर देश को बांटने से बचे

Breaking News