Breaking News दुनिया

चीनी सेना के शीर्ष अधिकारी ने लगाई फांसी, भ्रष्टाचार का चल रहा था केस

siside चीनी सेना के शीर्ष अधिकारी ने लगाई फांसी, भ्रष्टाचार का चल रहा था केस

बीजिंग। चीन में सेना के एक शीर्ष जनरल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद देश में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने ये कदम भ्रष्टाचार के मामलों में दो दागी जनरलों से संबंधों को लेकर जांच शुरू होने के बाद उठाया है। सरकारी न्यूज एजंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक केंद्रीय सैन्य आयोग के 66 वर्षिय सदस्य झांग यांग ने 23 नवंबर को बीजिंग के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि चीन की सत्ताधारी पार्टी कम्यूनिस्ट पार्टी से बर्खास्त सीएमसी के दो पूर्व उपाध्यक्षों गुआ बॉक्सिओंग और जू कैहाउ से संबंधो को लेकर पिछले साल अक्टूबर यांग के खिलाफ जांच लक रही थी।

siside चीनी सेना के शीर्ष अधिकारी ने लगाई फांसी, भ्रष्टाचार का चल रहा था केस

गुओ को गत वर्ष भ्रष्टाचार का दोषी करार दिया गया था और उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वहीं जांच के दौरान 2015 में जू की कैंसर के चलते मौत हो गई थी।हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मार्निग के मुताबिक, यांग सीएमसी के ताकतवर राजनीतिक कार्य विभाग के प्रमुख थे। सीएमसी की अगुआई चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग करते हैं। उन्होंने अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सीएमसी में व्यापक फेरबदल किया है। उल्लेखनीय है कि चीन में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान में 40 से अधिक शीर्ष जनरलों समेत 13 हजार से ज्यादा सैन्य अधिकारियों को दंडित किया जा चुका है।

Related posts

आईएएस अकादमी मसूरी के निदेशक राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से मिले

bharatkhabar

रोहिंग्या मुस्लिम केस: केंद्र ने कहा, कुछ शरणार्थियों के पाक आतंकियों से संबंध

Pradeep sharma

पाक जल्द ही गिलगित-बाल्टिस्तान को बना सकता है पूर्ण राज्य

shipra saxena