देश featured उत्तराखंड दुनिया राज्य

पाक की तरह नहीं थम रही ड्रैगन की हरकतें, उत्तराखंड में घुसे 200-300 सैनिक

chinese army, infiltration, uttarakhand, chamoli, india, ITBP

चमोली। डोकलाम में चीन के साथ भारत का सीमा विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। हलात दिन पर दिन बत्तर होते जा रहे हैं चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस बीच उत्तराखंड में चीनी सेना की घुसपैठ की खबर आई है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों ने चमोली जिले के बाराहोती में घुसपैठ की है। जानकारी के मुताबिक घुसपैठ 26 जुलाई को की गई थी। खबर है कि चीनी सैनिक करीब दो घंटे तक भारतीय सीमा में रहे। लेकिन बाद में चीनी सेना को आईटीबीपी के विरोध के वापस लौटना पड़ा। खबर ये भी है कि 26 जुलाई की सुबह करीब 8.30 बजे से 9.30 बजे के बीच पीएलए के जवान बाराहोती सीमा से अंदर आ गए। चाइनीज सेना के करीब 200-300 जवान भारतीय सीमा में 300 मीटर तक अंदर घुस आए।

chinese army, infiltration, uttarakhand, chamoli, india, ITBP
chinese army infiltration uttarakhand

बता दें कि जब आईटीबीपी के जवानों ने चीनी सेना की ये हरकत देखा तो उन्होंने उसका विरोध किया जिसके बाद चीनी सेना को वापस जाना पड़ा। बताया जाता है कि उत्तराखंड के जिस इलाके में चीनी सेना घुसी उसे विवादित बताया जाता है। भारतीय जवानों ने इस इलाके में पेट्रोलिंग की है। हालांकि भारतीय सैनिक ये पेट्रोलिंग बिना यूनिफॉर्म के करते हैं। चीनी आर्मी की ये कोई पहली हरकत नहीं है जब वो इस इलके की सीमा में न घुसे हो। इससे पहले भी वो इस सीमा में घुस चुके हैं। दोनों देशों के जवान साल में एक बार मौजूदगी के लिए यहां पेट्रोलिंग करते हैं।

साथ ही ड्रैगन सेना ने ये गुस्ताखी उस वक्त की, जब बीजिंग में ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों का समिट होना था। इसमें शामिल होने के लिए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी बीजिंग पहुंचे थे। विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं और उनका हल निकाल लिया जाता है। विदेश मंत्रालय ने इस घुसपैठ को लेकर कहा कि भारत को इस घुसपैठ को तव्वजो देने की जरूरत नहीं है।

Related posts

Aaj Ka Panchang: जानिए 17 अगस्त 2022 का पंचांग, तिथि और राहुकाल का समय

Nitin Gupta

अभिनेता से राजनेता बनने तक की परेश रावल की कहानी वाकई फिल्मी है!

rituraj

30 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul