Breaking News दुनिया

चीन का नया कारनामा, बना रहा केकड़े के आकर की इमारत

crab चीन का नया कारनामा, बना रहा केकड़े के आकर की इमारत

बीजिंग। चीन हमेशा से ही नए-नए तरह के कारनामे करता आया है, उसके इन्ही कारनामों की बदौलत वो विश्व में सबसे बड़ा पर्यटक स्थल बन गया है। चीन की दीवर से लेकर बौने लोगों के लिए एक पूरा शहर तैयार करने वाले चीन ने अब एक और नया कारनामा कर दिखाया। चीन ने एक ऐसी इमारत बना रहा है, जिसके बारे में हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल चीन  अपने जियांगसू प्रांत में स्थित यांगचेंग झील के तट पर केकड़े की तरह दिखने वाली इमारत तैयार कर रहा है।  चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक  ये इमारत  75 मीटर लंबी और 16 मीटर ऊंची है, जोकि तीन मंजिला होगी।

crab चीन का नया कारनामा, बना रहा केकड़े के आकर की इमारत

आपको बता दें कि इस इमारत का निर्माण कार्य मार्च में शुरू हुआ था और इसके अगले साल 2018 की दूसरी छमाही में पूरा होने के संकेत मिल रहे हैं। इस इमारत की बात करें तो ये एक कमर्शियल इमारत होगी, जिसमें कई कंपनिया स्थापित की जाएगी। इसके अलावा इमारत में लोगों को मनोरंजन के अलावा खाने-पीने की चीजें भी मुहैया कराई जाएगी। इमारत को बना रहे बैक्सीयुआन मैनेजमेंट कंपनी के जनरल मैनेजर झाओ जियानलिन ने बताया कि ये इमारत कैब्र कल्चर और बाकेंग शहर के इतिहास को दर्शाने में मदद कर सकती है।   बाकेंग शहर एक झील के किनारे स्थित है। बताते चलें कि इस झील से हर साल  2,000 टन से भी अधिक चीनी मिटन केकड़े पकड़े जाते हैं।

 

Related posts

मेरा गुजरात दौरा राज्य शासन को पसंद नहीं : केजरीवाल

bharatkhabar

महिला दारोगा की दबंगई का मामला, ग्रामीण महिलाओं को जड़े थप्पड़

Pradeep sharma

उत्तराखंड: सीएम ने ट्रंसपोर्ट नगर में विकास कार्यों को दिखाई हरी झंड़ी, पांच करोड़ से ज्यादा का आएगा खर्च

Breaking News