Breaking News featured दुनिया भारत खबर विशेष

ताइवान पर चीन की नज़र, कर सकता है हमला, अमेरिकी कमांडर का दावा

china on taiwan e1615467012136 ताइवान पर चीन की नज़र, कर सकता है हमला, अमेरिकी कमांडर का दावा

अमेरिका – अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल फिलिप डेविडसन ने प्रतिनिधि सभा की सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष कहा कि चीन अगले 6 सालो में ताइवान पर हमला कर सकता है। क्योंकि वह एशिया में अमेरिकी सैन्य शक्ति की जगह लेना चाहता है।

चीन दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा : डेविडसन –
अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर एडमिरल फिलिप डेविडसन ने कहा कि कि चीन 21वीं सदी में सबसे बड़ा एवं दीर्घकालीन सामरिक ख़तरा पैदा कर सकता है। डेविडसन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीन के शीर्ष विदेश नीति अधिकारियों की अगले महीने बैठक होने वाली है। यह अमेरिका में बाइडन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों और उनके चीनी समकक्षों के बीच आमने-सामने की पहली बैठक होगी।

पीएलए का लगातार बढ़ा रहा आकार –
सार्वजनिक है कि चीन लगातार पीएलए का आकार बढ़ा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि चीन का क्षेत्र के प्रति बहुत हानिकारक दृष्टिकोण है जिसके तहत पूरी पार्टी हिंद-प्रशांत की सरकारों, कारोबारों, संगठनों एवं लोगों पर दबाव बनाना चाहती है उन्हें भ्रष्ट बनाना चाहती है और उन्हें अपने समर्थन में करने का प्रयास कर रही है। डेविडसन ने कहा कि चीन को रोकने की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं होने के कारण वह मुक्त एवं स्वतंत्र हिंद प्रशांत के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करने वाली स्थापित एवं नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था एवं मूल्यों को उखाड़ने के लिए कदम उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें संघर्ष को रोकने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए। हमारा पहला काम शांति बनाए रखना है लेकिन यदि प्रतिद्वंद्व संघर्ष में बदलता है तो हमें लड़ने एवं जीतने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। गौरतलब है कि चीन के नेता ताइवान को अपने देश का हिस्सा मानते रहे है और उसे चीन में मिला लेने की बात करते रहते है।

Related posts

योगी रविवार को लखनऊ बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभाएं

Rani Naqvi

पाक सेना प्रमुख ने कहा: दुश्मनों के ‘नापाक मंसूबों’ से हैं वाकिफ

bharatkhabar

जब अचानक कैसरबाग बस डिपो पहुंचीं एएमडी परिवहन, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Shailendra Singh