featured दुनिया

दुनिया को कोरोना और जंग में झौंक कर आसमान में नई दुनिया की तलाश में निकला चीन..

alien 1 दुनिया को कोरोना और जंग में झौंक कर आसमान में नई दुनिया की तलाश में निकला चीन..

चीन दुनिया के मैप पर एक ऐसा देश बन चुका है। जिसकी पहचान अच्छे कामों के लिए कम बल्कि करतूतों की वजह से ज्यादा बनी हुई है। चीन ने पहले कोरोना महामारी को दुनिया को उलझाकर पड़ोसी मुल्कों को जंग में झोंकन के बाद नई दुनिया की तलाश में जुट गया है।आपको बता दें, दुनिया के सबसे बड़े सिंगल-अपर्चर टेलिस्कोप से चीन ने तैयारी कर लिया है दूसरी दुनिया में एलियन ग्रहों को खोजने की। ये 500 मीटर का पहले के रेडियो टेलिस्कोप्स से दोगुने एरिया को कवर कर सकेगा और इसकी रीडिंग 3-5 गुना ज्यादा सटीक होगी।

alen 2 दुनिया को कोरोना और जंग में झौंक कर आसमान में नई दुनिया की तलाश में निकला चीन..
यह टेलिस्कोप जनवरी से काम कर रहा है लेकिन इसकी टीम का मानना है कि अभी भी कुछ रेडियो इंटरफेरेंस है जिसे हटाया जा सकता है। पेइचिंग नॉर्मल यूनिवर्सिटी के ऐस्ट्रोनॉमर झांग तोंगजी इस प्रॉजेक्ट के चीफ साइंटिस्ट हैं। उन्होंने बताया है कि ऐसे कई सिग्नल मिले हैं जिनका संकेत दूसरी दुनिया में जीवन की ओर हो सकता है और टीम इसकी जांच करने के लिए एक्साइटेड है।

टेलिस्कोप का निर्माण 2011 में शुरू हुआ था और ये 2016 में बनकर तैयार हुआ। इस विशाल टेलीस्कोप ने जनवरी से काम करना शुरू कर दिया था।एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल इंटेलिजेंस के वैज्ञानिकों ने मार्च महीने में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि वो कैसे फास्ट टेलिस्कोप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसमें रीनोवेशन और अपग्रेड किए गए हैं जिससे एलियंस को खोजने के काम में सिग्‍नल इंटरफेरेंस के रिस्क को कम किया जा सके।फास्ट दक्षिण-पश्चिमी चीन के गुइझोउ प्रांत में पिंगटांग में स्थित है। ये टेलिस्कोप 30 फुटबॉल मैदान के आकार जितना विशाल है।

https://www.bharatkhabar.com/this-youth-of-haryana-opened-the-fortunes-of-farmers-and-cows/
इस खबर के सामने आने के बाद दुनियाभर में चीन के इस नये कारनामे की चर्चा हो रही है। क्योंकि इस वक्ता पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ चीन आसमान पर नई दुनिया तलाश रहा है।

Related posts

ममता सरकार की याचिका पर HC ने BJP की रथयात्रा पर फिर लगाई रोक

mahesh yadav

भारत विकास परिषद ने गंगा मोटर कमेटी को दी एयर कंडीशन बस, मुर्दों को दाह स्थल ले जाने का कार्य किया जाएगा

Rani Naqvi

दुर्ग जा रही ट्रेन की 4 बोगियों में लगी भयकंर आग, MP में मुरैना के पास हुआ हादसा

Rahul