दुनिया

इंडिया-सिंगापुर समुद्री अभ्‍यास से हितों को न पहुंचे चोट: चीन

llll इंडिया-सिंगापुर समुद्री अभ्‍यास से हितों को न पहुंचे चोट: चीन

नई दिल्ली। जैसे ही भारत और सिंगापुर की नौसेना ने दक्षिणी चीन सागर में सात दिन तक चलने वाला समुद्री अभ्‍यास शुरू किया। तो वैसे ही चीन की चिंता बढ़ने लगी। चीन ने इंडिया-सिंगापुर साउथ चाइना सी ड्रिल्स पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि इससे दूसरे देशों के हितों को चोट नहीं पहुंचनी चाहिए। गौरतलब है कि इस क्षेत्र को लेकर चीन अपना दावा प्रमुखता से रखता रहा है।

llll इंडिया-सिंगापुर समुद्री अभ्‍यास से हितों को न पहुंचे चोट: चीन

हालांकि जब भारतीय मीडिया ने चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग से सवाल किया तब उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसे कोशिश और सहयोग क्षेत्रीय शांति और स्थिरता में फायदे मंद हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। हम देशों के बीच सामान्य आदान-प्रदानों के लिए बहुत खुला रवैया रखते हैं। जब कोई देश ऐसे आदान-प्रदान और सहयोग करते हैं तो हम सिर्फ आशा करते हैं कि वे इस बात का ख्याल रखेंगे कि उनकी गतिविधियों से दूसरे देशों के हितों को चोट न पहुंचे और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता पर नकारात्मक प्रभाव ना पड़े।

बता दें कि भारतीय नौसेना के चार युद्धपोत और लंबी दूरी तक मार करने वाला पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान पी-81 एसआईएमबीईएक्स में हिस्सा ले रहे हैं। इस कोशिश का मकसद दोनों नौसेनाओं के बीच अभियान बढ़ाना है। इस अभ्‍यास के दौरान समुद्र में विभिन्न अभियानगत गतिविधियों की योजना बनाई गई है। नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने बताया कि इस वर्ष समुद्र में अभ्‍यास का जोर पनडुब्बी रोधी युद्धकौशल, जमीन, हवा और जमीन के नीचे की ताकतों के साथ समन्वित अभियानों, वायु रक्षा और जमीनी मुठभेड़ अभ्‍यासों पर रहेगा। सिंगापुर नौसेना के कई युद्धपोत इस अभ्‍यास में भाग ले रहे हैं। साथ ही इसमें सिंगापुर के समुद्री गश्ती विमान फोकर एफ50 और एफ 16 विमान भी शामिल होंगे।

Related posts

राष्ट्रपति चुनाव: जाने कौन देगा डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर, सुपर मंगलवार करेगा इसका फैसला

Rani Naqvi

पाकिस्तान में सभी भारतीय टेलीविजन चैनलों के प्रसारण पर लगी रोक

shipra saxena

अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारे में लगी आग, 16 लोगों की मौत

bharatkhabar