featured देश

मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने पर चीन का भारत को मिला समर्थन !

Masood azhar मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने पर चीन का भारत को मिला समर्थन !

नई दिल्ली। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद को लेकर चीन के रुख में अब थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है, मसूद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के कोशिशों को लगातार चीन खारिज करता रही है, पर अब देखने को मिला है कि चीन ने अब कहा है कि वह नई दिल्ली और अपने संबंधित पक्षों के साथ संपर्क बनाए रखेगा। इस संबंध में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने अपने एक बयान में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति में सूचीबद्ध किए जाने के मुद्दे पर मैं पहले कई बार चीन के रुख को साफ कर चुका हूं।

masood-azhar

आपको बता दें कि विश्वस्तर पर भारत ने आतंकवाद के मुद्दे का प्रभावी रुप से रखा है और लगातार मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने का प्रयास करता रहा है, इस बावत भारत की तरफ से कई बार कहा जा चुका है कि अगर जैश ए मोहम्मद को आतंकी संगठन घोषित किया जा सकता है तो उसी संगठन के मुखिया को आतंकी घोषित करने को लेकर इतनी ना नुकर क्यों? इसी संबध में बताएं कि चीन हमेशा से भारत के इस मुद्दे के बीच में राह का रोड़ा बनता रहा है।

इस संबंध में आपको याद दिला दें कि भारत के विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने राज्यसभा में अपने संबोधन में कहा था कि भारत की तरफ से चीन को आग्रह भी किया गया है कि वो नई दिल्ली के आग्रह पर अपने अवरोध को वापस ले और मसूद को आतंकी घोषित करने में मदद करे, इसका जबाब देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान दिया गया है कि वो इस संबंध में लगातर भारत से संपर्क बनाए रखेगा। अकबर ने कहा था कि अजहर पर बैन लगाने को लेकर कई देश भारत का समर्थन करते आए हैं और उम्मीद है आतंकवाद के विषय पर चीन भी हमें अपना समर्थन दे।

 

Related posts

हिजाब पर विवाद मामले में बड़ी खबर, कर्नाटक HC ने स्कूल-कॉलेज में धार्मिक पोशाक पहनने पर लगाई रोक

Saurabh

घरवालों के शराब पीने की आदत से तंग नाबालिक ने की आत्महत्या, हिरासत में माता-पिता

Neetu Rajbhar

बिहार: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी जेडीयू

Vijay Shrer