दुनिया

काबुल में दोहरे फिदायीन हमले की चीन ने निंदा की

china flag काबुल में दोहरे फिदायीन हमले की चीन ने निंदा की

बीजिंग। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के निकट सोमवार को दोहरे फिदायीन हमले की चीन ने निंदा की है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अफगान लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हमले में दो दर्जन लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से अधिक लोग घायल हो गए।

china flag

प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने कहा, “हम पीड़ितों के प्रति संवेदना तथा घायलों व पीड़ितों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताते हैं।” उन्होंने कहा कि चीन किसी भी रूप में आतंकवाद का विरोध करता है। हुआ ने कहा कि अफगान मुद्दे के समाधान के लिए चीन अफगानिस्तान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की सुलह प्रक्रिया का सम्मान करता है।

 

Related posts

पाकिस्तान में पद्मावत को मिली हरी झंडी, बिना रुकावट होगी रिलीज

Vijay Shrer

किताब का दावा, मिशेल नहीं कोई और थी बराक ओबामा की पहली पसंद

kumari ashu

पुंछ सेक्टर में फिर गोलीबारी, गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद

Srishti vishwakarma