देश Breaking News जम्मू - कश्मीर

भारत चीन विवाद में सेना युद्ध के लिए तैयार

apachey भारत चीन विवाद में सेना युद्ध के लिए तैयार

चीन से विवादः किश्तवाड़ में उतरे हेलीकाप्टर

भारत खबर, जम्मू कश्मीर

एलएसी पर चीन से बढ़ते तनाव के बीच लद्दाख से सटे प्रदेश के किश्तवाड़ जिले में भी लड़ाकू विमान उतारने की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को किश्तवाड़ में पहली बार लड़ाकू अपाचे हेलिकॉप्टर की लैंडिंग करवाई गई। किश्तवाड़ के हेलिपैड पर दो अपाचे हेलिकॉप्टर उतारे जाने के अलावा पायलटों ने पूरे क्षेत्र का जायजा भी लिया।

नहीं होगी चीन की हिमाकत

एसएसपी हरमीत सिंह मेहता ने बताया कि अपाचे हेलिकॉप्टर यहां स्थिति का जायजा लेने आए थे। लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव के चलते आपात स्थिति में इस हेलिपैड के प्रयोग की संभावना को पुख्ता किया गया। उल्लेखनीय है कि यहां एक छोटी हवाई पट्टी का निर्माण भी होना है, जिसके लिए भूमि चिह्नित की गई है। उसका काम भी जल्द शुरू हो सकता है। किश्तवाड़ से चीन की दूरी 210 किलोमीटर की दूरी पर है। पाडर को पार करते ही लद्दाख की सीमा शुरू हो जाती है। जंस्कार इलाका पाडर के साथ लगता है। इसके अलावा कश्मीर संभाग के अनंतनाग जिले और हिमाचल प्रदेश की सीमा भी किश्तवाड़ जिले के साथ लगती है।

Related posts

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटें में कोरोना वायरस के 22,444 नए मामले, इतने लोगों की हुई मौत

Rahul

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी पहुंच रहे लखनऊ एयरपोर्ट

Aditya Mishra

राजनाथ: सभी कश्मीरी नागरिक नहीं हैं आतंकवादी

Srishti vishwakarma